6000 रुपए से कम की मासिक किश्तों में खरीदें ये टॉप 5 ट्रैक्टर

Published Apr 28, 2023

हां, आपको 6 हजार रुपए से कम की ईएमआई में ट्रैक्टर मिल सकता है। आपको सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन डिजिटल प्लेटफार्म पर जाना होगा। जहां आपकी पंसद के अनुसार नए और पुराने ट्रैक्टरों पर आकर्षक ऑफर मौजूद है।

6000 रुपए से कम की मासिक किश्त में स्वराज, वीएसटी, एस्कॉर्ट्स कंपनी के नए ट्रैक्टर मिलेंगे। इन ट्रैक्टरों की कीमत 2.60 लाख रुपए से 3.00 लाख रुपए के बीच है।

6000 से कम किश्तों में मिलने वाले ट्रैक्टर में एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक, वीएसटी एमटी 171 डीआई - सम्राट, स्वराज कोड, वीएसटी वीटी 180डी एचएस / जय 4 डबल्यू, वीएसटी वीटी 180डी एचएस / जय 2 डब्ल्यू शामिल है।

इन ट्रैक्टरों पर लोन के लिए न्यूनतम 9.25% की दर से ब्याज देना होगा। वहीं अधिकतम ब्याज दर की सीमा 24% तक है। ब्याज की दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर है।

किसान 10% डाउन पेमेंट देकर ट्रैक्टर अपने घर ले जा सकते हैं। यदि ट्रैक्टर की कीमत 3 लाख रुपए हो तो 30,000 रुपए का डाउन पेमेंट किसान को देना पड़ सकता है।

6000 से कम किश्त वाले सभी ट्रैक्टर छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों के लिए ज्यादा उपयोगी है। हालांकि बागवानी और अन्य जरूरतों को देखते हुए बड़े किसान भी ये ट्रैक्टर ले सकते हैं।

Click Here