गायों की ऐसी नस्ल जो देगी 50 से 80 लीटर दूध

Published Jul 14, 2022

गाय की नस्ल का नाम क्या है?

गिर

गिर गाय की पहचान

इस गाय के शरीर का रंग सफेद, गहरे लाल या चॉकलेट भूरे रंग के धब्बे के साथ या कभी कभी चमकदार लाल रंग में पाया जाता है।

Buy Now

दूध देने की क्षमता

गिर गाय एक दिन में करीब 12 लीटर से अधिक दूध देने की क्षमता रखती है |

दूध का रिकॉर्ड

गुजरात के एक फार्म हाउस में गिर गाय का एक दिन में 36 किलो दूध देने का रिकॉर्ड दर्ज है जबकि ब्राजील में गिर गाय से 50 किलो दूध एक दिन में लिया जा रहा है।

दूध की कीमत

गिर गाय के दूध की कीमत 90 रुपए से 120 रुपए किलो तक है।

Click Here