जानें, ब्लू ऑयस्टर मशरूम की खेती के तौर-तरीके

Published Sep 12, 2022

ब्लू ऑयस्टर मशरूम के बारे में

यह मशरूम की एक नई विकसित किस्म है जिसकी पैदावार से किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसकी विदेशों में अधिक मांग रहती है।

ब्लू ऑयस्टर मशरूम की पहचान?

ब्लूऑयस्टर मशरूम सीप की आकृति का दिखाई देता है। इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं।

ब्लू ऑयस्टर मशरूम कौन-कौन सी बीमारियों में लाभदायक है?

ब्लू आयस्टर मशरूम का सेवन करने से हाई ब्लड प्रैशर, डायबिटीज, कोलस्ट्रॉल आदि बीमारियों में फायदा मिलता है।

ब्लू ऑयस्टर मशरूम में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

इसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की अच्छी मात्रा मिलती है।

ब्लूऑयस्टर मशरूम कवक कितने दिनों में तैयार हो जाते हैं?

करीब 23-24 दिनों में।

ब्लू ऑयस्टर के लिए बिहार सरकार की क्या योजना है?

बिहार सरकार के कृषि विभाग एवं उद्यान निदेशालय की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को मशरूम की खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

Click Here