जानें, कैसे करें हाईब्रिड करेले की खेती

Published Mar 29, 2022

आइये यहाँ इस वेब स्टोरी में जानते हैं हाईब्रिड करेले की खेती के बारे में पूरी जानकरी

क्या है हाईब्रिड करेला

यह करेले की एक किस्म है। जिसमें फल तेजी से बढ़ता है। साइज भी बड़ा होता है।

मिट्टी और जलवायु

अच्छे जल निकास वाली बलुई दोमट या दोमट मिट्टी लाभदायक होती है और अच्छी बढ़वार के लिए 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान सही होता है।

हाईब्रिड करेले की उन्नत किस्में

पूसा हाईब्रिड 1, पूसा हाईब्रिड 2, पूसा विशेष, अर्का हरित, पंजाब करेला 1

उचित समय व सिंचाई

बुवाई का उचित समय जनवरी-फरवरी व जून-जुलाई होता है। बारिश के मौसम में बुवाई करने पर कम सिंचाई की आवश्यकता होती है। जबकि गर्मी की बुवाई में अधिक पानी की आवश्यकता होती है।

एक एकड़ भूमि में कितना बीज चाहिए?

500 ग्राम बीज पर्याप्त है।

यहां पर क्लिक करें