धान की सीधी बुवाई के फायदे, जानें सब्सिडी के बारे में

Published May 21, 2022

तरीके

धान की बुवाई के दो तरीके प्रमुख है। 1. पौध रोपण विधि 2. सीधी बुवाई विधि

फायदा

धान की सीधी बुवाई विधि में कम पानी की आवश्यकता होती है। समय, श्रम व धन की भी बचत होती है।

उपज

समय पर बुवाई होने पर अधिक उपज संभव है।

पंजाब और हरियाणा में धान की बुवाई पर सब्सिडी मिलती है।

सीधी बुवाई में बीज की मात्रा?

45 से 50 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर

धान की सीधी बुवाई में कौनसी मशीन काम आती है ?

जीरो टिल ड्रिल, मल्टीक्रॉप, बैल चलित सीड ड्रिल, हैपी सीडर, रोटरी डिस्क ड्रिल, नौ कतार वाली जीरो टिल ड्रिल आदि।

Click Here