Published May 21, 2022
धान की बुवाई के दो तरीके प्रमुख है। 1. पौध रोपण विधि 2. सीधी बुवाई विधि
धान की सीधी बुवाई विधि में कम पानी की आवश्यकता होती है। समय, श्रम व धन की भी बचत होती है।
समय पर बुवाई होने पर अधिक उपज संभव है।
पंजाब और हरियाणा में धान की बुवाई पर सब्सिडी मिलती है।
45 से 50 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर
जीरो टिल ड्रिल, मल्टीक्रॉप, बैल चलित सीड ड्रिल, हैपी सीडर, रोटरी डिस्क ड्रिल, नौ कतार वाली जीरो टिल ड्रिल आदि।