खेत में तालाब बनाने पर मिलेगी सब्सिडी - पूरी जानकारी

Published Jun 01, 2022

खेत में तालाब बनाने की योजना का क्या नाम है?

बलराम तालाब योजना

कितनी सब्सिडी मिलती है?

खेत में तालाब बनाने पर 80 हजार से 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलती है।

किस राज्य में योजना लागू है?

मध्यप्रदेश में

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?

मध्यप्रदेश के सभी किसानों को

क्या है पात्रता?

जिस किसान के खेत में पहले से स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम स्थापित होगा वहीं योजना के पात्र होंगे।

कितना बड़ा तालाब बना सकते हैं?

40 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और तीन मीटर गहरे तालाब का निर्माण कराना होगा।

Click Here