पीएम आवास योजना में अभी करें आवेदन, खाते में आएगा पैसा

Published Sep 27, 2022

केंद्र सरकार ने बेघर लोगों को अपना मकान बनवाने के लिए कौनसी योजना शुरू की है?

पीएम आवास योजना।

इस योजना में मकान बनवाने के लिए कितनी सब्सिडी दी जाती है?

1 लाख 20 हजार रुपए की।

सरकार ये राशि किस तरह प्रदान करती है?

40-40 हजार रुपए की तीन किस्तों में देती है।

इस योजना की अवधि को कितने सालों के लिए बढ़ाया गया है?

दो सालों के लिए (2024 तक)

इस योजना में किन परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है?

अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक परिवारों को।

पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदनकर्ता की आय कितनी होनी चाहिए?

3 से 6 लाख रुपए के बीच।

Click Here