जानें कैसे, हर किसान के लिए फायदेमंद है डिस्क प्लाउ

Published Nov 07, 2022

ट्रैक्टर डिस्क प्लाउ क्या है?

ट्रैक्टर डिस्क प्लाउ खेत की जुताई के लिए सबसे उपयोगी कृषि यंत्र है। इसे ट्रैक्टर के पीछे अटैच करके चलाया जाता है। इसे मिट्‌टी पलट हल भी कहते हैं।

खेती में डिस्क प्लाउ क्या काम आता है?

यह मिट्‌टी की गहरी जुताई करके पलटता है जिससे मिट्‌टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है और अधिक उपज प्राप्त होती है। कठोर मिट्‌टी को तोड़ने व मिट्टी को मिश्रण करने का भी काम करता है।

Buy Now

भारत में कौन-कौनसी कंपनियों के डिस्क प्लाउ उपलब्ध है?

सॉइल मास्टर, सोनालिका, कैप्टन, लैंडफोर्स, दशमेश, फील्डकिंग, जगजीत, जॉन डियर आदि।

भारत में डिस्क प्लाउ की कीमत है?

8 हजार रुपए से 95 हजार रुपए तक

डिस्क प्लाउ पर सब्सिडी

केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत डिस्क प्लाउ पर सब्सिडी देती है।

Click Here