जल हौज बनाने पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी - पूरी जानकारी

Published Jun 09, 2022

खेत में जल हौज के निर्माण पर सरकार से सब्सिडी मिलती है।

योजना का नाम क्या है?

जल हौज निर्माण योजना

योजना के तहत क्या-क्या बना सकते हैं?

डिग्गी, खेत तालाब और जल हौज

जल हौज के निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

90 हजार रुपए

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?

राजस्थान के चयनित जिलों के किसानों को

क्या है पात्रता?

किसान के पास कम से कम आधा हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए।

Click Here