महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर खरीदने के 6 प्रमुख कारण

Published Aug 18, 2024

37 एचपी का दमदार ट्रैक्टर

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस 37 एचपी में एक दमदार ट्रैक्टर है। इसमें ईएलएस डीआई इंजन दिया गया है। साथ ही 146 एनएम की टॉर्क मिलती है।

सबसे कम डीजल खपत

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर डीजल बचाने के मामले में एक विश्वनीय ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर डीजल की बचत से खेती में उत्पादकता बढ़ाता है।

जबरदस्त लिफ्टिंग कैपेसिटी

महिंद्रा के इस दमदार ट्रैक्टर में 1500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलती है जो खेती, ढुलाई व कमर्शियल कार्यों को सहजता से पूरा करती है।

15 से ज्यादा कृषि उपकरण चलाने में कामयाब

इस ट्रैक्टर की मदद से किसान 15 से ज्यादा कृषि उपकरण संचालित कर सकते हैं। इनमें कल्टीवेटर एम बी प्लाउ (मैन्युअल/हाइड्रॉलिक्स), रोटरी टिलर, जायरोवेटर, हैरो, टिपिंग ट्रेलर, हाफ़ केज व्हील, रिजर प्लांटर, लेवलर, थ्रेशर, पोस्ट होल डिगर, सीड ड्रिल आदि शामिल है।

कीमत

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत 6,04,550 से शुरू होकर ₹ 6,31,300 तक है। यह एक्सशोरूम कीमत है।

सबसे ज्यादा वारंटी

इस ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है जो ट्रैक्टर इंडस्ट्री में किसी भी ट्रैक्टर पर सबसे ज्यादा है।

यहां क्लिक करें।