मसाला की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि विभाग 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है |
Published Jan 12, 2022
मसालों की मांग और इसके निर्यात मे बढ़ोतरी के कारण किसान मसाला फसलों की खेती कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं |
भारत वर्ष ने किया 2020-21 में 29,535 करोड़ रुपए का मसाला निर्यात। मसाले के निर्यात में दर्ज की गई वार्षिक वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत हैं |
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन ,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना परंपरागत कृषि विकास योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना |
ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से जाने प्रमुख मसाला फसलों के बारे जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है।