जानें ड्रोन खरीदने पर सरकार से कितनी सब्सिडी मिलेगी

Published Jul 15, 2022

कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट में अब किस मशीन को शामिल किया है?

ड्रोन को।

ड्रोन खरीदने पर किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी?

5 लाख रुपए की।

कृषि विश्वविद्यालय को ड्रोन पर कितनी सब्सिडी मिल सकती है?

100 प्रतिशत तक।

ड्रोन का खेती में क्या उपयोग है, और सब्सिडी पाने के लिए कहां संपर्क करें?

ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक का छिडक़ाव और बीजों की बुवाई की जा सकती है। अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करके सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

ड्रोन खरीदने के लिए वित्तीय सहायता कब तक लागू रहेगी?

31 मार्च 2023 तक।

ड्रोन किराए पर लेने वाली एजेंसियों को आक्समिक खर्च हेतु कितने रुपए मिलेंगे ?

6,000 रुपए।

Click Here