मौसम अलर्ट : तूफानी हवाओं के साथ इन जगहों पर होगी बारिश

Share Product प्रकाशित - 26 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : तूफानी हवाओं के साथ इन जगहों पर होगी बारिश

जानें, मौसम विभाग की भविष्यवाणी और आगे के मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ तूफानी मौसम को लेकर मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर और आसपास के इलाकों में तूफानी मौसम की संभावना है। इस दौरान 45-55 किलोमीटर से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे गुजरात तट के साथ ही उत्तर पश्चिमी अरब सागर, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तमिलनाडु तट, लक्षद्वीप क्षेत्रों में मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

इधर निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों में बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से देश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी व बारिश की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के आधार पर आज के मौसम, कल का मौसम सहित अगले 4 दिनों के मौसम की जानकारी (weather information) दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

देश में यह बन रहे मौसम सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश में कई सिस्टम बन रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर बना हुआ है।
  • एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है।
  • पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से गुजरती हुई बांग्लादेश तक जा रही है।
  • उत्तर दक्षिण ट्रफ दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां को सकती है बारिश (Weather Forecast of Next 24 Hour)

  • स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • वहीं पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची पर्वत चोटियों पर एक या दो जगहों पर बर्फबारी संभव है।
  • सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
  • इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

कैसा रहेगा आज का मौसम, किन जगहों पर होगी बारिश (Today's Weather)

  • आज मौसम क्या है, आज का मौसम कैसा रहेगा, आज रात का मौसम क्या है या फिर आज शाम का मौसम कैसा रहेगा। अगर यह सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लगातार पढ़ें। आज के मौसम की जानकारी के संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि कई जगह आज बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है।
  • मौसम विभाग के अनुसार उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा असम, मेघालय, मिजोरम व त्रिपुरा में बारिश हो सकती है। इसके अलावा छिटपुट स्थानों पर बिजली कड़कने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
  • वहीं उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
  • बिहार, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उत्तर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है।
  • हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और केरल और माहे में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है।
  • इसके अलावा असम और मेघालय, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश हो सकती है।

कल का मौसम (Tomorrow's Weather)

मौसम कल कैसा रहेगा (कल का बारिश का मौसम) या अगले दिन के मौसम का हाल जानने के लिए हम मौसम विभाग की ओर से दिए गए पूर्वानुमान का अवलोकन करेंगे।

27 मई के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast for May 27)

  • पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़ और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और केरल और माहे; हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर बिजली गिरने की साथ बारिश की संभावना है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
  • वहीं पूर्वोत्तर और आसपास के इलाकों में तूफानी मौसम बनने की संभावना है। इस दौरान 45 से 55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसी के साथ ही गुजरात तट के साथ-साथ पश्चिमी अरब सागर, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तमिल के साथ और दूर नाडु तट, लक्ष्यद्वीप में भी तूफानी मौसम बनने की आशंका है। इसलिए मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

28 मई का कैसा रहेगा मौसम (परसों का मौसम)

  • इस दिन मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल और माहे में सुनसान जगहों पर बिजली चमकने के साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है।
  • इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश की संभावना है। वहीं पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश हो सकती है।
  • इधर मन्नार की खाड़ी, दक्षिण-पश्चिम में तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की संभावना है। 
  • वहीं बंगाल की खाड़ी, तमिलनाडु के साथ ओर दूर, लक्षद्वीप में भी मौसम खराब होने की पूरी संभावना है, ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है कि इन इलाकों में न जाएं।

29 मई को कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather Forecast for May 29)

  • जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ़्फराबाद, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं व गरज के साथ बारिश की संभावना है।
  • इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है।

30 मई को किन जगहों पर होगी बारिश

  • जम्मू, कश्मीर, लद्‌दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, पश्चिम राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, कर्नाटक और केरल और माहे; हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।
  • इधर रायलसीमा, तेलंगाना, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाओें और गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है।

हमने ऊपर आपको 5 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दी है। हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको समय-समय पर 10 दिन के मौसम के पूर्वानुमान जानकारी भी देते हैं। इसके अलावा हम आपको मानसून संबंधित जानकारी भी देते रहते हैं। 20 का मौसम और 30 दिन का मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back