मौसम अलर्ट : अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इन राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

Share Product प्रकाशित - 02 Apr 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इन राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

किन राज्यों में होगी बारिश, जानें, अपने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान

Weather Alert: मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। अलसुबह वातावरण में हल्की ठंडक और दोपहर में गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य को गड़बड़ा दिया है। लोग मौसमी बीमारियों जैसे– सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान देश के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा अन्य राज्यों में कहीं हल्की बौछारे तो कहीं पर मौसम आर्द्र रहने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,  मराठवाड़ा व कर्नाटक में ओलावृष्टि व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं असम व गुजरात सहित कुछ राज्यों में मौसम गर्म और आर्द्र रह सकता है। राजस्थान में दो-तीन दिन बादल छाए रह सकते हैं। 4 संभागों में बारिश–आंधी के अलर्ट की चेतावनी जारी की है। वहीं मध्यप्रदेश में तीन दिनों तक बारिश, ओले व आंधी और गरज–चमक की स्थिति बनी रहेगी। 

अप्रैल के प्रथम सप्ताह के दौरान किन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी (IMD) के अनुसार 2 से 4 अप्रैल के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ में ओलावृष्टि होने की संभावना है। 2 से 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और 2 से 4 अप्रैल के दौरान ओडिशा तथा 3 से 4 अप्रैल को झारखंड व 2 से 3 अप्रैल के दौरान उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तथा 3 अप्रैल को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं 3 व 4 अप्रैल को तटीय तथा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और 3 से 6 अप्रैल के दौरान केरल व माहे के अलग–अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Delhi  Weather) 

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम साफ बना हुआ है। ऐसे में यहां अभी फिलहाल बारिश, आंधी या ओलावृष्टि होने की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली में आने वाले 5 दिनों तक यानी 6 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। तापमान बढ़कर 39 डिग्री हो सकता है। अगले सप्ताह तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। वहीं अप्रैल के महीने में यहां लू चल सकती है। 

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Haryana Weather) 

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा में 4 अप्रैल तक मौसम सामान्य तौर पर खुश्क रहेगा। इस दौरान बीच–बीच में हवाओं में बदलाव की संभावना है। ऐसे में उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। लेकिन एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 व 4 अप्रैल को वातावरण में नमी बढ़ने व बीच–बीच में आंशिक बादल व हल्की से मध्यम रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Rajasthan Weather)

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान में दो–तीन दिन तक बादल छाए रह सकते हैं। प्रदेश के 4 संभागों में बारिश–आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में एक से 3 अप्रैल तक दक्षिण–पूर्वी भागों में बादल छाए रह सकते हैं। 2 से 3 अप्रैल को जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार तक 4 संभागों में बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी–पूर्वी भागों में 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने और उदयपुर, कोटा संभागों में 2 अप्रैल तथा जयपुर, अजमेर व कोटा संभागों में 3 अप्रैल को कहीं–कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 4 अप्रैल के बाद मौसम में फिर से परिवर्तन होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। 

  • 2 से 3 अप्रैल तक दक्षिण पूर्वी भागों में बादल छाए रहेंगे। उत्तर राजस्थान में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20–30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।  
  • 2 अप्रैल को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा में बारिश, मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 
  • 3 अप्रैल को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश, मेघगर्जना व वज्रपात की संभावना है। 
  • 3 से 4 अप्रैल को दक्षिण–पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री और 5–6 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना है। 
  • 4–10 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (UP Weather)

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों में यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में ग्रीन जोन में बना रहेगा। आने वाले दिनों में यहां तापमान 40 के पार पहुंच सकता है। यहां के लोगों को आने वाले दिनों में मई जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल के अंतिम दो सप्ताह के दौरान लू चलने की संभावना है। 

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल (MP Weather)

मध्यप्रदेश में चार दिन मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने कई जगह पर बादल–बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं ओले गिरने की संभावना भी है। प्रदेश में अगले 4 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं ओले भी गिर सकते हैं तो कहीं तेज रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

  • 2 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरदा–शिवपुरी सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, इंदौर, शाजापुर, देवास, आगर–मालवा, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर व पांढुर्णा में तेज आंधी चल सकती है। 
  • 3 अप्रैल को बैतूल में आले गिर सकते हैं। खंडवा, गुना, अशोक नगर, ग्वालियर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, दतिया, आगर–मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, मंडला, निवाड़ी, टीकमगढ़ में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चल सकती है। 
  • 4 अप्रैल को सिवनी में ओले गिरने का अलर्ट है। मंडला और बालाघाट में तेज आंधी चल सकती है। 

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Chhattisgarh Weather)

मौसम विभाग (IMD) के रायपुर केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 2 से 4 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़–भरतपुर, बलरामपुर, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़–बिलाईगढ, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनंदगांव, मोहला–मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकुमा, कांकेर और बीजापुर जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Maharashtra Weather)

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक एक अप्रैल से 3 अप्रैल के दौरान महाराष्ट्र के पालघर, थाने, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदूरबार, जलगांव, नासिक, अहिल्यानगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलपुर, संभाजीनगर, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, धारशिव, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंद्रपुर, गढचिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम और यवतमाल जिलों में कई जगहों पर गरज–चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top