मौसम विभाग का अलर्ट : कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

Share Product Published - 01 Aug 2020 by Tractor Junction

मौसम विभाग का अलर्ट : कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

आंधी - तूफान के साथ बारिश के आसार

इस समय देश में बन रहे मौसमी सिस्टम से देश के कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम सहित कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। निजी मौसम ऐजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय है जिससे कई राज्यों में भारी, कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इधर मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान व बिजली चमकने के साथ अच्छी-खासी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में अधिकतर जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के  पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ़्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सिओहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में तूफान के साथ-साथ बारिश की आशंका है। इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान के मुताबिक, 1, 2 और 3 अगस्त को राज्य में कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है।

 

 

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, नारनौल, इटावा, वाराणसी और पटना होते हुए पूर्वोत्तर भारत में मेघालय और दक्षिणी असम पर है। वहीं उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इधर उत्तरी तमिलनाडु और इससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उधर उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

 

पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा केरल, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, कोंकण गोवा, मराठवाड़ा, उत्तराखंड, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

वहीं जम्मू कश्मीर, मुजफ़्फ़ऱाबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इन भागों में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। इधर दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है।

 

अगले 24 घंटों में कहां-कहां हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

वहीं उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, गुजरात, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इधर बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back