प्रकाशित - 18 Feb 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Weather Alert : सर्दी के मौसम में अचानक तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे ठंड के महीने में भी गर्मी का अहसास हो रहा है। तापमान में बढ़ोतरी के बीच अचानक राजस्थान व दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के मौसम में परिवर्तन दिखाई दिया है जिससे अगले 24 घंटों के दौरान इन दो राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ व एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव 18 से 20 फरवरी तक राजस्थान के कई जिलों में बारिश (Rain) की संभावना है। इसी प्रकार दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है।
वहीं 18 से 20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज–चमक के साथ कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इधर स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण–पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (Skymet Weather, Report) के आधार पर आज का मौसम (Today's weather), कल का मौसम (Tomorrow's weather) सहित आगामी दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देश के अलग–अलग भागों में अलग–अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जो इस प्रकार से हैं–
मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजस्थानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR) में क्षेत्र में 19 फरवरी यानी बुधवार को गरज–चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुवार, 20 फरवरी को हल्की बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच तथा अधिकतम तापमान 26–28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
आगामी 24 घंटों के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं–कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 19–20 फरवरी को उत्तर पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं–कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 19 फरवरी को दोपहर बाद फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं–कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं शेष भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इधर मौसम विभाग ने जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, करौली जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी में 20 फरवरी को बारिश की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं–कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। इसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद सहित इसके आसपास जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इसके अलावा 21,22 व 23 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों भागों में कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 19 फरवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू–कश्मीर–लद्दाख–गिलगिट–बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग–अलग स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इसी प्रकार 19 व 20 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा व झारखंड में गरज के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू–कश्मीर–लद्दाख–गिलगिट–बाल्टिस्तान–मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में गरज तथा बिजली के साथ छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।