प्रकाशित - 26 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
मानसून सीजन का अंतिम दौर चल रहा है। अगस्त में कमजोर मानसून के बाद सितंबर के शुरुआत में मानसून की सक्रियता हुई जिससे सितंबर माह में अगस्त माह की तुलना में अच्छी बारिश हुई है। अभी सितंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने विदा होते हुए मानसून से जाते समय झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश तो कई स्थानों पर हल्की बारिश होने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 से 28 सितंबर तक देश के कई भागों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है तो कहीं बारिश या बूंदाबांदी होगी। वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जगह पर मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं 27 सितंबर को भी देश के कई हिस्सों में बारिश होगी। इस तरह इस माह के अंत में अच्छी बारिश मानसून कर सकता है। मौसम विभाग ने आज भी देश के कई भागों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसी के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 सितंबर तक देश में कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम का पूर्वानुमान (Forecast issued by the Meteorological Department) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) अनुसार आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित 5 दिनों के दौरान मौसम के पूर्वानुमान (Weather forecast for 5 days) की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं आगामी दिनों के दौरान देश में कहां-कहां होगी बारिश।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 26 सितंबर को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में बीते तीन दिनों तक झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान पटना सहित दक्षिणी भागों के 18 जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि झारखंड, बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। झारखंड से टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसका असर भी दिख रहा है। 29 सितंबर तक उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे इलाकों में एक और चक्रवात बनने की संभावना है। इसके असर से उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। इससे प्रदेश में बारिश व वज्रपात, मेघ गर्जन की गतिविधियां होंगी।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक फिर से बदल सकता है। इससे मानसूनी तंत्र के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से पांच व छह अक्टूबर तक लगातार बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है। हालांकि तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण पश्चिम राजस्थान से 25 सितंबर से होना शुरू हो गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की विदाई रेखा नोखरा, जोधपुर, बाड़मेर तक है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। इस दौरान अगले 24 घंटे के दौरान इंदौर संभाग के जिलों सहित भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभागों के जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा अनूपपुर, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना व सागर जिलों में बारिश होने की संभावना है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।