स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4WD की तुलना : जानें कौन है बेहतर

Share Product प्रकाशित - 17 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4WD की तुलना : जानें कौन है बेहतर

जानें किन किसानों के लिए कौन सा ट्रैक्टर है बेहतर?

साल 2023 में ट्रैक्टर कंपनियों ने नई तकनीक के एक से एक बढ़िया ट्रैक्टर लांच किए हैं। ये सभी ट्रैक्टर उन्नत तकनीक के हैं, जिसमें महिंद्रा और स्वराज अग्रणी ब्रांडों में से एक है। महिंद्रा ओजा और स्वराज टारगेट साल 2023 के अब तक के सबसे नवीन तकनीक से लैस ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर अच्छे फीचर्स के साथ क्वालिटी पार्ट्स की वजह से बेहद दमदार हैं। इसकी इंजन क्षमता, इंजन क्वालिटी, पार्ट्स क्वालिटी को देखें तो अब जो किसान इन दोनों में से किसी एक ट्रैक्टर को खरीदते हैं तो वह इसे लंबे समय तक उपयोग कर पाएंगे। मेंटनेंस की लागत कम होगी। सर्विसिंग कॉस्ट बहुत हद तक कम हो जाएगी। दोनों ट्रैक्टर को देखें तो यह लगभग एक ही सेगमेंट के हैं। लेकिन फिर भी दोनों में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आम किसानों के लिए काफी उपयोगी और मददगार हो सकते हैं। आईये जानें, स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4WD में कौनसा ट्रैक्टर ज्यादा अच्छा है और किन किसानों के लिए ज्यादा उपयोगी है?

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। दोनों ट्रैक्टर के फीचर्स की तुलना, उपयोगिता और कीमत के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इंजन तुलना : स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4WD (Engine Comparison between Swaraj Target 630 and Mahindra Oja 2121 4WD)

स्वराज का टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4 डब्ल्यूडी के इंजन की तुलना करें तो टारगेट 630 में ज्यादा पावर का इंजन मौजूद है। स्वराज टारगेट 630 में 29 एचपी पावर है जबकि महिंद्रा ओजा में 21 एचपी पावर है। पावर की मदद से ही एक ट्रैक्टर खेत में तेजी से या ज्यादा मुश्किल काम कर पाता है। वहीं स्वराज टारगेट में टॉर्क कैपेसिटी भी महिंद्रा ओजा के इस ट्रैक्टर मॉडल से ज्यादा है। जिस ट्रैक्टर में टॉर्क ज्यादा होता है वह ज्यादा वजन लेकर चलने में सक्षम होता है। साथ ही खेतों में भी ज्यादा एफिशिएंट तरीके से काम कर पाता है। टॉर्क कम ज्यादा होने की वजह से ही स्वराज टारगेट का इंजन रेटेड आरपीएम 2800 है जबकि महिंद्रा ओजा 2121 का ई आरपीएम 2400 है। हालांकि अगर ट्रैक्टरों में देखा जाए तो एक औसतन आरपीएम वैल्यू 2000 की मिलती है। इस हिसाब से दोनों मिनी ट्रैक्टरों का आरपीएम शानदार है। 

ट्रांसमिशन तुलना : स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4 डब्ल्यूडी (Transmission Comparison between Swaraj Target 630 and Mahindra Oja 2121 4WD)

ट्रांसमिशन की तुलना करें तो स्वराज टारगेट 630 का ट्रांसमिशन टाइप मैकेनिकल सिंक्रोमेश है। जबकि महिंद्रा ओजा के 2121 ट्रैक्टर मॉडल में ट्रांसमिशन टाइप कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन है। 

अन्य तुलना (Other comparison between Swaraj Target 630 and Mahindra Oja 2121 4WD)

ट्रांसमिशन और इंजन के अलावा इन दोनों ट्रैक्टर मॉडल की अन्य तुलना करें तो दोनों में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक मौजूद है। स्वराज टारगेट में बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग मौजूद है, जिससे किसान ट्रैक्टर पर अच्छा नियंत्रण स्थापित कर सकते हैं।

कीमत तुलना (Price Comparison between Swaraj Target 630 and Mahindra Oja 2121 4WD)

कीमत की बात करें तो महिंद्रा ओजा 2121 मॉडल स्वराज टारगेट के मुकाबले कम कीमत में किसानों के लिए उपलब्ध है। महिंद्रा ओजा का यह ट्रैक्टर मॉडल मात्र 4.78 लाख की कीमत से शुरू है, जबकि स्वराज टारगेट 5.35 लाख रुपए की कीमत से शुरू है। 

किन किसानों को कौन सा ट्रैक्टर खरीदना चाहिए? (Which one farmer should buy?)

इन तुलना के बाद किसानों के मन में एक बड़ा सवाल यह भी होता है कि किन किसानों को यह ट्रैक्टर खरीदना चाहिए। तो इन ट्रैक्टरों की खरीदी से पहले अपनी जरूरत को पहले समझें। जैसे अगर आप छोटे या मध्यम वर्ग के किसान हैं और कम पावर के ट्रैक्टर यानी 21 एचपी पावर तक काम चल जाएगा। ज्यादा वजन उठाने की क्षमता होना जरूरी नहीं हो तभी आप इन दोनों में से किसी एक ट्रैक्टर की खरीदी करें। स्वराज टारगेट 630 की कीमत लगभग 57 हजार रुपए ज्यादा है। स्वराज टारगेट की कीमत 5.35 लाख रुपए है और महिंद्रा ओजा की कीमत 4.78 लाख रुपए है। तो महिंद्रा ओजा एक 5 लाख के बजट में आने वाला बेहद आधुनिक ट्रैक्टर है। बहुत सारे किसान महिंद्रा पर ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि यह किसानों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ब्रांड है। दोनों ट्रैक्टर लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। महिंद्रा ओजा स्वराज के बाद लांच हुई है, और इसमें स्वराज से ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। 

स्वराज टारगेट 630 और महिंद्रा ओजा 2121 4WD तुलनातमक चार्ट

 

विशेषता स्वराज टारगेट 630 महिंद्रा ओजा 2121 4WD
इंजन सीसी क्षमता 1331 सीसी N/A
पावर क्षमता 29 एचपी 21 एचपी
पीटीओ पावर 24 एचपी 18 एचपी
आरपीएम 2800 2400
ट्रांसमिशन टाइप मैकेनिकल सिंक्रोमेश कांस्टेंट मेश
क्लच टाइप सिंगल ड्राई क्लच N/A
गियर बॉक्स 9F+3R N/A
ब्रेक टाइप ऑयल इमर्स्ड ब्रेक ऑयल इमर्स्ड ब्रेक
स्टीयरिंग टाइप बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग N/A
लिफ्टिंग कैपेसिटी 980 किलोग्राम 950 किलोग्राम
व्हील ड्राइव टाइप 4 व्हील ड्राइव 4 व्हील ड्राइव
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 27 लीटर N/A
टॉर्क 87 न्यूटन मीटर 76 न्यूटन मीटर
कीमत  5.35 लाख से शुरु 4.78 लाख से शुरू

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back