वीएसटी टिलर ने किया 3 शानदार ट्रैक्टर का अनावरण

Share Product प्रकाशित - 17 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

वीएसटी टिलर ने किया 3 शानदार ट्रैक्टर का अनावरण

जानें, इन तीन नए ट्रैक्टर के प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

किसानों के खेती के काम को आसान बनाने के लिए ट्रैक्टर कंपनियां नए-नए ट्रैक्टर (Tractor) अधिक शानदार फीचर्स के साथ ट्रैक्टर लांन्च कर रही है। इसी कड़ी में अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने जर्मनी के हनोवर में एग्रीटेक्निका 3023 में अपने स्वदेशी रूप में विकसित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सहित 3 नए ट्रैक्टर का अनावरण किया है। इन नए तीन ट्रैक्टरों को 12 नवंबर को शुरू हुई सात दिवसीय प्रदर्शनी एग्रीटेक्निका में प्रदर्शित किया गया है। इसमें वीएसटी ने अपने अत्याधुनिक स्टेज V इंजन का भी प्रदर्शन किया। यह इंजन 24.5 एचपी का है। वीएसटी ने फील्डट्रैक ब्रांड के तहत इन मशीनरी का प्रदर्शन किया है।

कंपनी ने कौनसे तीन ट्रैक्टरों का किया अनावरण

वीएसटी की ओर से किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तीन नए ट्रैक्टरों (Tractors) का अनावरण किया है। यह ट्रैक्टर जल्द ही भारतीय बाजारों में भी किसानों के लिए उपलब्ध होंगे। जिन नए तीन ट्रैक्टरों को कंपनी ने प्रदर्शित किया है, वे ट्रैक्टर इस प्रकार से हैं

वीएसटी फील्डट्रैक 929 ईवी (VST Fieldtrack 929 EV)
फील्डट्रैक 932 डीआई स्टेज V (Fieldtrac 932 DI Stage V)
लोडर के साथ फील्डट्रैक 929 एचएसटी (Fieldtrack 929 HST with Loader)

क्या है इन तीन ट्रैक्टरों के खास फीचर्स

वीएसटी टिलर कंपनी द्वारा प्रदर्शित किए गए इन नए ट्रैक्टरों में नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जो किसानों की जरूरत को पूरा करने में समक्ष हैं। ऐसे में भारतीय कृषि में इन ट्रैक्टरों की उपयोगिता और बढ़ जाती है। इन तीन ट्रैक्टरों में जो खास फीचर्स दिए गए हैं, वे इस प्रकार से हैं

वीएसटी फील्डट्रैक 929 ईवी (VST Fieldtrack 929 EV)

यह एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जो 25 Kwh बैटरी लैस है। इसकी मोटर 110 एनएम का टॉर्क देती है। वीएसटी 929 ईवी शानदार फीचर्स के साथ ही प्रदूषण रहित ट्रैक्टर है जो खेती के काम को आसान करता है। इस ट्रैक्टर में डुअल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग है। यह ट्रैक्टर बेहतर स्टाइलिंग और एर्गोनॉमिक्स से लैस है। इस ट्रैक्टर, अन्य कृषि यंत्रों के साथ बेहतर तरीके से काम करने में समक्ष है। यह ट्रैक्टर 1250 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकता है।

फील्डट्रैक 932 डीआई स्टेज V (Fieldtrac 932 DI Stage V)

यह 32 एचपी रेंज में एक टेक्नो कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसका इंजन 109.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है और अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ पावर और टॉर्क देने वाला ट्रैक्टर है। वीएसटी 932 डीआई स्टेज V ट्रैक्टर के साथ सभी प्रकार के कृषि यंत्रों को आसानी से चलाया जा सकता है।

लोडर के साथ फील्डट्रैक 929 एचएसटी (Fieldtrack 929 HST with Loader)

यह ट्रैक्टर चार सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 1306 सीसी का इंजन दिया गया है जो 72.2 एनएम टॉर्क देता है। इस ट्रैक्टर में अधिक आराम प्रदान करने के लिए स्टीयरिंग को बेहतर नियंत्रण के साथ दिया गया है। इस ट्रैक्टर को विशेष रूप से लचीलेपन और संचालन में आसानी को ध्यान में रखते हुए भूनिर्माण के लिए डिजाइन किया गया है।  

इन तीन नए ट्रैक्टरों की कीमतों का खुलासा जल्द

वीएसटी फील्डट्रैक 929 ईवी (VST Fieldtrack 929 EV), फील्डट्रैक 932 डीआई स्टेज V (Fieldtrac 932 DI Stage V) व लोडर के साथ फील्डट्रैक 929 एचएसटी (Fieldtrack 929 HST with Loader) ट्रैक्टर को अभी मेले में प्रदर्शित किया गया है, इसमें इनकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। शीघ्र ही यह ट्रैक्टर भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। जैसे ही इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी मिलेगी हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से इसे आपके साथ जरूर शेयर करेंगे, तो बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

वीएसटी कंपनी के बारे में खास

कृषि उपकरण निर्माण में अग्रणी वीएसटी कंपनी पहले से ही अमेरिका में अग्रणी कृषि उपकरण निर्माताओं को कृषि मशीनों और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के लिए ड्राइव ट्रेन से संबंधित ईवी समाधान की आपूर्ति कर रही है। कंपनी ने इस साल अगस्त में सबसे उन्नत कॉम्पैक्ट रेंज के रूप में सीरीज 9 के तहत 6 ट्रैक्टर मॉडल पेश किए। अक्टूबर 2023 में वीएसटी जेटोर ब्रांड अस्तित्व में आया और नए फीचर लोडेड उच्च एचपी ट्रैक्टर जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड (वीएसटी) भारत की अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक है। वीएसटी की स्थापना साल 1967 में वीएसटी समूह की कंपनियों द्वारा की गई थी। यह संगठन टिलर का सबसे बड़ा भारतीय निर्माता और 4 डब्ल्यूडी कॉम्पेक्ट ट्रैक्टर का पायनियर है। यह कपंनी ट्रैक्टर, इंजन, ट्रांसमिशन, पावर रीपर और प्रिसिजन कंपोनेंट्स की अन्य श्रेणियों के उत्पादकों में अग्रणी है। वीएसटी कंपनी अपने उत्पादों को यूरोप, एशिया, और अफ्रीका के बाजारों में भी निर्यात करती है।

एग्रीटेक्निका का वीएसटी के लिए विशेष महत्व

वीएटी टिलर्स ट्रैक्टर लिमिटेड के सीईओ एंटनी चेरुकारा ने कहा कि एग्रीटेक्निका वीएसटी के लिए रणनीतिक महत्व का है, क्योंकि हम दुनिया के सामने अपनी तकनीकी क्षमता और अपने फीचर से भरे उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसा कि हम तेजी से अपने वैश्विक पद्चिह्न का विस्तार कर रहे हैं, व्यापार मेला हमारे लिए उत्पादों को प्रदर्शित करने और संभावित व्यवसायों से मिलने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। वीएसटी इस अवसर का उपयोग वैश्विक स्तर पर ब्रांड के बारे में जागरूकता फैलाने, स्मार्ट कृषि के लिए नवीनतम नवाचारों और समाधानों को समझने के साथ ही वैश्विक कंपनियों के साथ अपने व्यापारिक नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करना चाहता है।

एग्रीटेक्निका के बारे में क्या है खास

एग्रीटेक्निका कृषि मशीनरी के लिए दुनिया का अग्रणी व्यापार मेला है। इस मेले के तहत हनोवर में कार्यक्रम स्थल पर विश्व स्तर पर संचालित सभी कृषि मशीनरी कंपनियों का प्रतिनिधित्व किया जाता है। एग्रीटेक्निका कृषि मशीनरी की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जिसमें स्प्रेयर से लेकर ड्रोन तक, ट्रैक्टर से लेकर स्वायत्त उपकरण प्रणाली तक और कंबाइन हार्वेस्टर से लेकर डिजिटल सहायता प्रणाली तक का प्रदर्शन किया जाता है। 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back