ट्रैक्टर सेल्स : एस्कॉर्ट्स ने जून 2021 में 11 हजार 956 ट्रैक्टर बेचे

Share Product Published - 01 Jul 2021 by Tractor Junction

ट्रैक्टर सेल्स : एस्कॉर्ट्स ने जून 2021 में 11 हजार 956 ट्रैक्टर बेचे

कोरोना की दूसरी लहर का असर हुआ कम, ट्रैक्टर इंडस्ट्री में लौटी रौनक

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने से ट्रैक्टर इंडस्ट्री की रौनक लौटने लगी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल जून माह में ट्रैक्टरों की ज्यादा बिक्री हुई है। देश की प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी एस्कॉर्ट्स ने जून 2021 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। एस्कॉर्ट्स ने जून 2021 में 12.5 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। कंपनी ने जून में 11 हजार 956 यूनिट्स बेची है, जबकि 2020 में 10 हजार 623 यूनिट्स बेची थी। वहीं मई 2021 में 6 हजार 156 यूनिट्स बेची थी। 

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने से माहौल सकारात्मक हुआ है। कुछ सीमित क्षेत्रों को छोडक़र अधिकांश जगहों पर डीलरशिप खुली रही। इससे किसानों की सेवा करने का मौका मिला और हमने पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। कंपनी ने बयान में कहा है कि कंपनी और चैनल दोनों के पास हमारी इन्वेंट्री सामान्य स्तर पर बनी हुई है।


एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर्स बिक्री आंकड़े जून 2021

 

Particulars June Apr-June'21- Q1
FY'22 FY'21 % Change FY'22 FY'21 % Change
Domestic 11,956 10,623 12.5% 24,500 17,690 38.5%
Export 577 228 153.1% 1,435 460 212.0%
Total 12,533 10,851 15.5% 25,935 18,150 42.9%


 

आने वाले महीनों में ज्यादा ट्रैक्टर बिक्री की उम्मीद

ट्रैक्टर इंडस्ट्री को आगामी महीनों में ज्यादा ट्रैक्टर बिक्री की उम्मीद है। उद्योग विश्लेषकों ने बताया कि ट्रैक्टर सेक्टर में पूछताछ के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है और गति बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक विश्लेषक के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से मांग मजबूत बनी हुई है। अर्थव्यवस्था के खुलने के साथ वाणिज्यिक मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है। सिस्टम में ट्रैक्टर इन्वेंट्री लगभग 30 दिनों की है। 


एक जुलाई से ट्रैक्टरों की मूल्यवृद्धि लागू, मार्जिन पर दबाव बढ़ा

आपको बतादें कि एस्कॉर्ट्स ने एक जुलाई 2021 से ट्रैक्टरों की मूल्यवृद्धि की घोषणा कर रखी है। कंपनी का कहना है कि हम शेष वित्तीय वर्ष के लिए आशावादी बने हुए हैं, क्योंकि समय पर और सामान्य से अधिक मानसून की संभावना, एमएसपी की कीमतों में वृद्धि और सरकार द्वारा रिकॉर्ड प्रत्यक्ष खरीद से किसानों के बीच कृषि को लेकर सकारात्मक माहौल का निर्माण हो रहा है। आने वाले महीनों में वाणिज्यिक गतिविधि में भी और तेजी आने की उम्मीद है। बड़े पैमाने पर टीकाकरण की बढ़ी हुई गति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी।

एस्कॉर्ट्स ने आगे कहा कि ट्रैक्टर इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के विपरित मुद्रास्फीति बेरोकटोक जारी है। कंपनी आंतरिक लागत नियंत्रण उपायों के माध्यम से इसका एक हिस्सा ऑफसेट करने की कोशिश कर रही है, कंपनी सभी ट्रैक्टरों पर 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी मूल्य वृद्धि की घोषणा कर चुकी है। यह पिछले नौ महीनों में लगातार तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी है। इसके बावजूद महंगाई मार्जिन पर दबाव बना रही है।

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back