31 से 40 HP रेंज में टॉप 5 लोकप्रिय ट्रैक्टर, जानें इन ट्रैक्टर के खास फीचर्स और कीमत

Share Product प्रकाशित - 04 Feb 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

31 से 40 HP रेंज में टॉप 5 लोकप्रिय ट्रैक्टर, जानें इन ट्रैक्टर के खास फीचर्स और कीमत

किसानों के बजट में फिट ये ट्रैक्टर मिलेंगे 5 से 7 लाख रुपए के बीच में

Top 5 Tractor in 31 to 40 HP Range :  ट्रैक्टर खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है, जिसकी सहायता से खेती के लगभग सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। आज हर कोई किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो, लेकिन किसान यह नहीं जानते कि उन्हें अपनी खेती के लिए कितने एचपी का ट्रैक्टर लेना चाहिए ताकि उसकी खेती के सभी काम कम समय और श्रम में पूरे हो जाए तो खेती की लागत में भी कमी आए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम छोटे और मध्यम किसानों की आवश्यकता के अनुरूप बनाए गए 5 लोकप्रिय ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनकी भारतीय ट्रैक्टर बाजार में सबसे ज्यादा मांग है और यह किसानों के बीच भी काफी पसंद किए जाने वाले ट्रैक्टरों में से हैं। यह ट्रैक्टर 31 से 40 एचपी की रेंज में किफायती ट्रैक्टर हैं जो आपकी जेब के लिए भी काफी किफायती रह सकते हैं, तो आइए जानते हैं, इन ट्रैक्टरों के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में। 

1. महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस 

महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस 33 एचपी में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर एडवांस तकनीक के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज देती है। इसमें 2048 सीसी का इंजन है जो इंजन रेटेड 2000 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें 3 स्टेज आयल बाथ टाइप विथ प्री क्लीनर टाइप का कूलिंग सिस्टम है जो इंजन को अधिक गर्म होने से बचाता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 29.6 एचपी है और इसका टॉर्क 137.8 एनएम है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बाक्स हैं। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। यह आयल इम्मरसेड ब्रेक के साथ आता है। महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिसकी कैपेसिटी 55 लीटर है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर 1500 किलोग्राम तक है। टायरों का साइज 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28/ 12.4 x 28 रिवर्स टायर है।

महिन्द्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत : भारत में महिंद्रा 265 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत 5.10-5.35 लाख* (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है। 

2. स्वराज 735 एफई

स्वराज 735 एफई एक 40 एचपी ट्रैक्टर है जिसमें 2734 सीसी का इंजन आता है जो खेती के कार्यों को सुचारू रूप से करता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 32.6 एचपी की हाई पीटीओ एचपी जनरेट है, जो इसे एक दमदार ट्रैक्टर बनाता है। यह ट्रैक्टर कुशल माइलेज प्रदान करके किसानों के पैसों की बचत करता है। इसके अलावा, इस ट्रैक्टर का इंजन पावर संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए 1800 आरपीएम उत्पन्न करता है। साथ ही इंजन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इस ट्रैक्टर में वाटर-कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें ग्राहक की जरूरत के अनुसार अनुसार फोर्स गाइडिंग का ऑप्शन भी होता है। स्वराज 735 एफई मॉडल में डुअल-क्लच के साथ सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट क्लच है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर के साथ सिंगल ड्राई डिस्क फ्रिक्शन प्लेट गियरबॉक्स आता है। इसके अलावा, इसमें ड्राई डिस्क और तेल में डूबे हुए ब्रेक के बीच में से ब्रेक चुनने का ऑप्शन भी है। 

स्वराज 735 एफई की कीमत : भारत में स्वराज 735 एफई की कीमत 6,20,100 रुपए से शुरू होकर 6,57,200 रुपए तक है।

3. सोनालीका डीआई 35

सोनालीका डीआई 35 ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन और 39 एचपी के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी अच्छा माइलेज देती है। इस ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इसके साथ ही, इसकी फॉरवर्ड स्पीड 32.71 किलोमीटर प्रति घंटा है जो इस रेंज में सबसे अच्छी है। इसमें मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक या ड्राई डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग ऑप्शन भी है। आप अपनी आवश्यकतानुसार इसका चयन कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 2000 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत कैपेसिटी है। इसमें मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर आते हैं। टायरों का साइज 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रिवर्स टायर है।

सोनालिका डीआई 35 की कीमत : भारत में सोनालीका डीआई 35 की कीमत 5.64 लाख रुपए से लेकर 5.98 लाख* रुपए तक है। 

4. महिंद्रा 275 डीआई टीयू

महिंद्रा 275 डीआई टीयू एक 39 एचपी रेंज में दमदार ट्रैक्टर है। यह तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 47 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे आप अपने खेत में लंबे समय तक लगातार काम कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर हैं। इसमें सिंगल और डुअल क्लच के ऑप्शन के साथ ड्राई क्लच है। इस ट्रैक्टर में इफेक्टिव ब्रेकिंग और खेतों में फिसलन को रोकने के लिए तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं। इस ट्रैक्टर में ड्राई-टाइप सिंगल/डुअल-क्लच है। यह ट्रैक्टर अधिकतम 31.2 किमी प्रति घंटे की फॉरवर्ड स्पीड और 13.56 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड से चल सकता है। अचानक रूकने के लिए यह तेल में डूबे ब्रेक से लैस है और इसमें ब्रेक के साथ 3260 एमएम का टर्निंग रेडियस है। इसकी पीटीओ पावर 33.4 एचपी है जिससे यह ट्रैक्टर रोटावेटर, कल्टीवेटर,रोटरी टिलर और हल जैसे कृषि उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से काम करता है। यह ट्रैक्टर 1200 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

महिंद्रा 275 डीआई टीयू : भारत में महिंद्रा ट्रैक्टर 275 की कीमत 6,15,250 रुपए से शुरू होकर 6,36,650 रुपए तक है। 

5. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर सिंगल क्लच और स्लाइडिंग मेश टाइप ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों से लैस है और 36 एचपी कैटेगिरी में अच्छा ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 2400 सीसी का पावरफुल इंजन है जो 2500 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड एयर फिल्टर के साथ आयल बाथ टाइप विद प्री क्लीनर दिया गया है जो धूल कणों और गंदगी को अंदर आने से रोकता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30.6 एचपी है। इसमें लंबे समय तक काम के लिए 47 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इस ट्रैक्टर में 6 x 16 साइज में फ्रंट टायर और 12.4 x 28 साइज के रियर टायर आते हैं।  

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई की कीमत–  भारत में मैसी ट्रैक्टर 1035 डीआई की कीमत 6.0 लाख रुपए से शुरू होकर 6.28 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए तक है।

कहां से मिलेगा सही रेट पर ट्रैक्टर 

यदि आप अपने लिए किसी पावरफुल ट्रैक्टर (Tractor) की तलाश कर रहे हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन, ट्रैक्टर खरीदने के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है, जहां आप बड़ी आसानी से उपरोक्त ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे यहां से अपनी आवश्यकता के अनुसार सभी प्रसिद्ध कंपनियों के ट्रैक्टर मॉडल्स की खरीद भी आसानी से कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, जॉन डियर आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) की खरीद पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप आसान किश्तों में ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

नोट: ऊपर बताई गई ट्रैक्टर की कीमत ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। इन ट्रैक्टरों की ऑनरोड प्राइज अलग–अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले आरटीओ फीस और रोड टैक्स के हिसाब से अलग–अलग हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back