प्रकाशित - 09 Feb 2023
खेती-किसानी के काम में ट्रैक्टर की एक अहम भूमिका होती है। इसकी सहायता से कृषि के सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। ट्रैक्टर का उपयोग खेत की तैयारी से लेकर मंडी तक फसल ले जाने तक के काम में किया जाता है। ट्रैक्टर की सहायता से कई प्रकार के कृषि उपकरण इससे जोड़कर चलाये जाते हैं। ट्रैक्टर का उपयोग किसानों के समय और श्रम की बचत तो करता ही है साथ ही खेती की लागत को भी कम करने में मदद करता है। आज बाजार में कई कंपनियों के ट्रैक्टर आ रहे हैं। कंपनियां आए दिन नए ट्रैक्टर लॉन्च कर रही हैं। इन ट्रैक्टरों में से किसान अपने लिए एक बेहतरीन ट्रैक्टर का चुनाव कैसे करें।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में किसान भाइयों को इन दिनों बाजार में जो ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं उनकी जानकारी दे रहे हैं ताकि वे अपने लिए एक बेहतरीन और शक्तिशाली ट्रैक्टर का चयन कर सकें जो कृषि के सभी काम करने में सक्षम हो। तो आइए जानते हैं चुनिंदा 5 ट्रैक्टर कंपनियों के बेहतरीन और शक्तिशाली ट्रैक्टर मॉडल के बारें में।
महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 डीआई-आई-4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 3531 सीसी क्षमता का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। यह एक ट्रैक्टर 56 एचपी ट्रैक्टर है जो 4 सिलेंडर के साथ आता है। इसका इंजन 2100 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 50.3 है, जिससे ये ट्रैक्टर कृषि उपकरणों के बेहतर तरीके से कार्य करता है। इस ट्रैक्टर में ड्यूल डायाफ्राम टाइप क्लच आता है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इसमें मैकेनिकल या तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक है जो हाई ग्रिप, कम फिसलन के साथ ही बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने के क्षमता 2200 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का माइलेज काफी किफायती है। इसमें 15 फॉरवर्ड और 15 रिवर्स गियरबॉक्स है। इस ट्रैक्टर की बाजार में काफी मांग है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 9.80 से 10.50 लाख* रुपए तक है।
महिंद्रा के अन्य बेतहरीन मॉडल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स 4WD ट्रैक्टर का डिजाइन काफी आकर्षक है। ये फार्मट्रैक के सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है। ये एडवांस तकनीक के साथ आता है। यह एक 55 एचपी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी अच्छा माइलेज देती है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 3510 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए है। यह ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 9.5 x 24 और पिछला टायर 16.9 x 28 साइज का है। खेत में लंबे समय तक लगातार काम करने के लिए इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी पीटीओ पावर 49 एचपी है। यह ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपए से लेकर 7.70 लाख* रुपए तक है।
फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जॉन डियर 5050 डी- 4 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 2900 सीसी का मजबूत इंजन दिया गया है। यह ट्रैक्टर फील्ड पर शानदार माइलेज देता है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ आता है जो 2100 इंजन रेटेड आरपीएम जेनरेट करता है। यह ट्रैक्टर 50 एचपी ट्रैक्टर है जो सिंगल या ड्यूल क्चल के साथ आता है। इसमें कॉलर शिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.97- 32.44 किलोमीटर प्रति घंटा और 3.89-14.10 किलोमीटर प्रति घंटा की शानदार रिवर्स स्पीड है। यह ट्रैक्टर एक कूलैंट कूलिंग सिस्टम एयर फ़िल्टर के साथ आता है। इसें 60 लीटर का बड़ा डीजल टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम है। यह एक 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जिसके आगे के टायर 8x18 और पिछला टायर 14.9x28 साइज का है। इस ट्रैक्टर में डीलक्स सीट, मोबाइल चार्जिंग स्लॉट जैसी आरामदायक सुविधाएं दी गई है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 8.70 लाख रुपए से लेकर 9.22 लाख* रुपए तक है।
जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD ट्रैक्टर 3 सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 2700 सीसी का इंजन दिया गया है जो सबसे बेहतर इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर के नए मॉडल के ट्रैक्टर में एक दोहरी क्लच है, जिससे यह ट्रैक्टर सभी काम आसानी से करता है। इसमें पावर स्टीयरिंग है जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक हैं जो उच्च पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसमें 2050 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इसका माइलेज हर क्षेत्र में किफायती है। यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर जैसे अन्य उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए से लेकर 10.90 लाख रुपए तक है।
मैसी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
स्वराज 855 एफई 4WD ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। यह स्वराज के ब्रांड का शक्तिशाली ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 3308 सीसी का शक्तिशाली इंजर दिया गया है, जो बेहतर माइलेज देता है। यह ट्रैक्टर 52 एचपी के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। खेतों में लंबे समय तक काम के लिए इसमें 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 1700 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर है। इसके आगे के टायर 9.50 X 20 और इसका पिछला का टायर 14.9 X 28 साइज का है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए लेकर 9.89 लाख* रुपए तक है।
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
नोट- बता दें कि हमने यहां आपको उपरोक्त ट्रैक्टरों की एक्स-शोरूम कीमत बताई है। इन ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्य और शहर में वहां के करों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।