प्रकाशित - 22 Jan 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्हीकल है जिसका इस्तेमाल खेत में काम आने के साथ कर्मिशयल रूप से भी होने लगा है। ऐसे में सड़क पर ट्रैक्टर चलाते समय आपको बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। कई बार यातायात के निर्देशों का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस आपके ट्रैक्टर का चालान कर देती है। आप इस बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि आपके ट्रैक्टर के साथ ही आपकी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) का चालान किया जा सकता है। ऐसे में आपको अपनी ट्रॉली (Trolley) को चालान से बचाने के लिए आज हम पांच तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाना चाहिए जिससे आप भारी–भरकम चालान से बच सकें।
यदि आपने आरटीओ (RTO) में अपनी ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपकी ट्रॉली (Trolley) का चालान हो सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी ट्रॉली का आरटीओ में पंजीयन कराएं, इसके लिए आरटीओ द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराकर आप अपनी ट्रॉली का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसा करके आप अपनी ट्रॉली को चालान से बचा सकते हैं।
निजी तौर पर रजिस्ट्रर्ड ट्रॉली (Trolley) का व्यावसायिक इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। यदि ऐसा है तो आपकी ट्रॉली का चालान हो सकता है। ऐसे में आप यदि ट्रॉली का कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका निजी तौर पर पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं आप इसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं तो आपकाे इसका रजिस्ट्रेशन व्यावसायिक गतिविधियों के तहत होने वाले रजिस्ट्रेशन के रूप में कराना चाहिए।
कई बार देखने में आता है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली (Tractor Trolley) में इतना माल भर लिया जाता है कि ट्रॉली ओवरलोड हो जाती है। ऐसे में ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर, ट्रॉली के ओवरलोड के कारण असंतुलित होकर पलट जाता है जिससे नुकसान हो जाता है। ओवर लोड ट्रॉली से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। वहीं ट्रॉली के ओवर लोडिंग की वजह से आपका चालान भी कट सकता है। ऐसे में ट्रॉली को ओवरलोडिंग से बचाए और ट्रॉली में जितना सामान या माल आए उतना ही लोडिंग करें, तय सीमा से अधिक ट्राॅली में माल न ढोए। इससे आप सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद लेने के साथ चालान से भी बचे रहेंगे।
गांव में ट्रैक्टर की ट्रॉली (Tractor Trolley) पर सवारियां जाती है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ले जाने पर आपका चालान कट सकता है। ऐसे में आपको ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियां लेकर नहीं जानी चाहिए। यह माल ढुलाई के लिए बनाई गई है, इसका उपयोग माल ढुलाई के लिए ही किया जाना चाहिए, जैसे मंडी में अपनी फसल ले जाने के लिए किसान इसका उपयोग कर सकते हैं।
यदि आपने ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) की संरचना में बदलाव किया है तो इस पर आपका चालान कट सकता है। ऐसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली में किसी प्रकार से संरचनात्मक बदलाव नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर आपके ऊपर एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।
ट्रॉली के लिए मजबूत ट्रैक्टर (Tractor) खरीदने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, जॉन डियर आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) की खरीद पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप आसान किश्तों में ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।