ट्रैक्टर की ट्रॉली का हो सकता है चालान, इन 5 बातों का रखें ध्यान

Share Product प्रकाशित - 22 Jan 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर की ट्रॉली का हो सकता है चालान, इन 5 बातों का रखें ध्यान

जानें, ट्रैक्टर ट्रॉली के चालान से बचने के पांच तरीके

किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्हीकल है जिसका इस्तेमाल खेत में काम आने के साथ कर्मिशयल रूप से भी होने लगा है। ऐसे में सड़क पर ट्रैक्टर चलाते समय आपको बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। कई बार यातायात के निर्देशों का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस आपके ट्रैक्टर का चालान कर देती है। आप इस बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि आपके ट्रैक्टर के साथ ही आपकी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) का चालान किया जा सकता है। ऐसे में आपको अपनी ट्रॉली (Trolley) को चालान से बचाने के लिए आज हम पांच तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाना चाहिए जिससे आप भारी–भरकम चालान से बच सकें। 

ट्रॉली का पंजीयन कराएं

यदि आपने आरटीओ (RTO) में अपनी ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपकी ट्रॉली (Trolley) का चालान हो सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी ट्रॉली का आरटीओ में पंजीयन कराएं, इसके लिए आरटीओ द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराकर आप अपनी ट्रॉली का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसा करके आप अपनी ट्रॉली को चालान से बचा सकते हैं। 

निजी ट्रॉली का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं करें

निजी तौर पर रजिस्ट्रर्ड ट्रॉली (Trolley) का व्यावसायिक इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। यदि ऐसा है तो आपकी ट्रॉली का चालान हो सकता है। ऐसे में आप यदि ट्रॉली का कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका निजी तौर पर पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं आप इसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं तो आपकाे इसका रजिस्ट्रेशन व्यावसायिक गतिविधियों के तहत होने वाले रजिस्ट्रेशन के रूप में कराना चाहिए। 

Popular Implements

फील्डकिंग टिप्पिंग ट्रेलर FKAT2WT

शक्ति

20-120 HP

श्रेणियां

होलेज

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
लैंडफोर्स नॉन टिप्पिंग (सिंगल टायर )

शक्ति

उपलब्ध नहीं

श्रेणियां

होलेज

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
महिंद्रा ट्राली

शक्ति

40 HP

श्रेणियां

होलेज

₹ 1.6 लाख*
डीलर से संपर्क करें
सॉइल मास्टर ट्राली

शक्ति

20-120 HP

श्रेणियां

होलेज

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें

ट्रॉली को ओवरलोड न करें

कई बार देखने में आता है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली (Tractor Trolley) में इतना माल भर लिया जाता है कि ट्रॉली ओवरलोड हो जाती है। ऐसे में ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर, ट्रॉली के ओवरलोड के कारण असंतुलित होकर पलट जाता है जिससे नुकसान हो जाता है। ओवर लोड ट्रॉली से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। वहीं ट्रॉली के ओवर लोडिंग की वजह से आपका चालान भी कट सकता है। ऐसे में ट्रॉली को ओवरलोडिंग से बचाए और ट्रॉली में जितना सामान या माल आए उतना ही लोडिंग करें, तय सीमा से अधिक ट्राॅली में माल न ढोए। इससे आप सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद लेने के साथ चालान से भी बचे रहेंगे। 

ट्रॉली पर सवारियां न ढोए

गांव में ट्रैक्टर की ट्रॉली (Tractor Trolley) पर सवारियां जाती है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ले जाने पर आपका चालान कट सकता है। ऐसे में आपको ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियां लेकर नहीं जानी चाहिए। यह माल ढुलाई के लिए बनाई गई है, इसका उपयोग माल ढुलाई के लिए ही किया जाना चाहिए, जैसे मंडी में अपनी फसल ले जाने के लिए किसान इसका उपयोग कर सकते हैं। 

ट्रॉली की संरचना में बदलाव न करें

यदि आपने ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor Trolley) की संरचना में बदलाव किया है तो इस पर आपका चालान कट सकता है। ऐसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली में किसी प्रकार से संरचनात्मक बदलाव नहीं करना चाहिए, ऐसा करने पर आपके ऊपर एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। 

कहां से मिलेगा ट्रॉली के लिए मजबूत ट्रैक्टर 

ट्रॉली के लिए मजबूत ट्रैक्टर (Tractor) खरीदने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, जॉन डियर आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर (Second Hand Tractor) की खरीद पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप आसान किश्तों में ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back