देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री FY 26 में बनाएगी नया रिकॉर्ड!, 10 लाख यूनिट बिक्री की उम्मीद

Share Product प्रकाशित - 20 May 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री FY 26 में बनाएगी नया रिकॉर्ड!, 10 लाख यूनिट बिक्री की उम्मीद

अच्छे मानसून की संभावना के कारण इस साल ट्रैक्टर उद्योग को बंपर बिक्री की उम्मीद

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो वित्त वर्ष 2025-26 में ट्रैक्टरों की बिक्री पहली बार 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर सकती है। अनुकूल मानसून, बढ़ते न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और ग्रामीण इलाकों में सरकारी निवेश इस उम्मीद को मजबूती दे रहे हैं। कंपनियों और विशेषज्ञों की मानें, तो ट्रैक्टरों की बिक्री भारत के ग्रामीण बाजारों की आर्थिक सेहत का मजबूत संकेत है। FY23 में 9.45 लाख यूनिट की अब तक की सर्वाधिक बिक्री हुई थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। FY24 में जहां बिक्री 8.67 लाख रही, वहीं FY25 में यह आंकड़ा 9.39 लाख तक पहुंचा। 

FY26 ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साल साबित हो सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगर मानसून अनुकूल रहा, सरकारी नीतियों का असर जारी रहा और ग्रामीण मांग बनी रही, तो भारत पहली बार ट्रैक्टर बिक्री में 10 लाख यूनिट के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर सकता है।

महिंद्रा को दिख रही पॉजिटिव ग्रोथ

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण बिजनेस के प्रमुख विजय नकरा ने कहा कि हम कई सकारात्मक संकेतों को देख रहे हैं, इसमें सबसे बड़ा फैक्टर है सामान्य दक्षिण-पश्चिम मानसून का अनुमान। जलाशयों का भरपूर जलस्तर और मजबूत रबी फसल से किसान समुदाय में अच्छा आत्मविश्वास है। बता दें, ट्रैक्टर बाजार में महिंद्रा की हिस्सेदारी फिलहाल 43.3 प्रतिशत है।

Popular Tractors

महिंद्रा युवराज 215 NXT image
महिंद्रा युवराज 215 NXT

15 एचपी 863.5 सीसी

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

जॉन डियर 5050 डी image
जॉन डियर 5050 डी

50 एचपी 2 डब्ल्यू.डी

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

स्वराज 735 एफई image
स्वराज 735 एफई

40 एचपी 2734 सीसी

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस image
मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस

30 एचपी 1670 सीसी

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

एस्कॉर्ट्स को भी FY26 से बड़ी उम्मीदें

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के पूर्णकालिक निदेशक "भारत मदान" ने कहा कि पिछले साल के अच्छे मानसून के बाद बाजार में रिकवरी शुरू हो गई थी। मार्च तिमाही में हमने डबल डिजिट ग्रोथ देखी। इस बार भी मानसून के अच्छे रहने की संभावना है, जिससे FY26 एक रिकॉर्ड साल बन सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने जून से सितंबर के बीच सामान्य से बेहतर मानसून का अनुमान जताया है, जो खेती और उससे जुड़े उद्योगों के लिए बड़ी राहत है। वहीं, ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती से किसानों के लिए फाइनेंसिंग आसान हुई है।

FY26 की धमाकेदार शुरुआत

अप्रैल 2025 के आंकड़े बताते हैं कि ट्रैक्टर बिक्री में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और करीब 83,000 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह स्पष्ट संकेत है कि इंडस्ट्री ने नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत की है। इधर केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अनुसार, देश के 161 प्रमुख जलाशयों में फिलहाल 57.974 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी है, जो सामान्य से 15.9 प्रतिशत अधिक है। इससे खरीफ की फसलों की अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

TAFE को भी दिख रही  है 5–10 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद

ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (TAFE) के सीईओ संदीप सिन्हा ने कहा कि हम FY26 की पहली तिमाही में 5–10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। यह भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में ट्रैक्टर उद्योग की अहम भूमिका को दिखाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मानसून का समय और उसका विस्तार आने वाले महीनों की बिक्री की दिशा तय करेगा।

मशीनों पर बढ़ती निर्भरता भी एक कारण

एक वरिष्ठ उद्योग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में मजदूरी महंगी और कम उत्पादक हो गई है। मशीनीकरण से किसान अंधेरे में भी काम कर सकते हैं, जिससे उत्पादकता में सुधार होता है। इससे किसानों की मशीनों पर बढ़ती निर्भरता एक ऐसा कारण है जो ट्रैक्टर बिक्री की अच्छी उम्मीद जगाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top