मुख्य समाचार
सितम्बर‘20
·ट्रैक्टर : 17,704 समग्र बिक्री (घरेलू + निर्यात), सर्वाधिक मासिक बिक्री; 51.4% घरेलू विकास दर के साथ लगभग 28% उद्योग की विकास दर को पार किया
·इम्प्लीमेंट : 135% वृद्धि से 6,400 यूनिट की बिक्री के साथ लगभग 30% उद्योग की विकास दर को पार किया
संचयी बिक्री
·ट्रैक्टर: H1 की सर्वाधिक बिक्री के साथ 63,561 ट्रैक्टर
·इम्प्लीमेंट: केवल 6 महीनों में FY'20 की बिक्री को पार कर 26,530 यूनिट
सोनालीका समूह के कार्यकारी निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा “सोनालीका में हमने Sept'20 में कुल 17,704 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ पिछले सभी महीनो के रिकॉर्डों को तोड़ते हुए एक महीने में अब तक की सर्वाधिक ट्रैक्टर बिक्री को दर्ज किया है। हमारी संचयी (Apr-Sept'20) समग्र बिक्री 63,561 है, जो अब तक का सबसे अधिक H1 ट्रैक्टर बिक्री है। ट्रैक्टर्स के साथ-साथ, हमने उपकरणों के कारोबार ने 26,530 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जिससे हमने पिछले वित्त वर्ष की बिक्री को केवल 6 महीनों में ही पार कर लिया है।“
नई दिल्ली , अक्टूबर 1, 2020, - भारत के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक और भारत से नंबर 1 एक्सपोर्ट ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अपने पिछले सभी महीनो के बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साथ ही Sept'20 में ट्रैक्टर उद्योग की बिक्री के प्रदर्शन को भी पछाड़ दिया है। मजबूत तथा सकारात्मक घरेलू भावनाओं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से एक स्वस्थ मांग के साथ मिलकर सोनालीका ने Sept'20 में कुल 17,704 ट्रैक्टरों की अब तक सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। सोनालीका ने 63,561 ट्रैक्टर और 26,530 उपकरणों के साथ अपनी अब तक की सर्वाधिक H1 बिक्री हासिल की है|
सर्वाधिक प्रदर्शन पर अपने विचारों को साझा करते हुए, सोनालीका समूह के कार्यकारी निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, “मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने पिछले सभी महीनो के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सितंबर’20 में कुल 17,704 ट्रैक्टरों की सर्वाधिक बिक्री की | यह खुशी की बात है कि किसानों की सकारात्मक भावनाओं से हमे नए रिकॉर्ड ऊंचाईयो को छूने और अपनी विकास गति को बनाये रखने में मदद मिली है | हमारी संचयी (Apr-Sept'20) बिक्री 63,561 ट्रैक्टर है, जो अब तक के हमारे किसी भी H1 की सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड भी है | ट्रैक्टर्स के साथ-साथ, हमारे उपकरणों के कारोबार ने 26,530 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जिसमे हमने हमारे पिछले वित्त वर्ष की बिक्री को केवल 6 महीनों में ही पार कर लिया है ”।
पिछले कुछ महीनों में हमारे 4 नए ट्रैक्टरों को किसानों ने बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया है क्योंकि ट्रेक्टरो के प्रदर्शन ने उनकी फसल की विशिष्ट जरूरतों को पूरा किया है । यह नेक्स्ट जेन उत्पाद श्रृंखला अर्थात। टाइगर, सिकंदर DLX, महाबली और छत्रपति ने प्री-सीजन के समय और यहां तक की महामारी के दौरान भी हमारी अभूतपूर्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
आने वाले त्योहारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “हम आने वाले त्योहारों के सीजन के बारे में उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि किसान की भावनाएं सकारात्मक रहेंगी। विशिष्ट बाजारों के लिए अनुकूलित हमारे हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रैक्टरों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हमे निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। हम इस त्योहारो के सीजन में ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट्स में अपने विकास के प्रदर्शन को और भी मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और उद्योग के विकास को पार करना के लिए प्रतिबद्ध है|
We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok