सॉलिस 5015 E : 50 एचपी में 8 लाख से कम कीमत में खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 18 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सॉलिस 5015 E : 50 एचपी में 8 लाख से कम कीमत में खेती के लिए शानदार ट्रैक्टर

जानें, इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत 

किसानों के खेती-किसानी के काम में ट्रैक्टर (Tractor) की अहम भूमिका होती है। अधिकांश किसान अपनी खेती के लिए 50 एचपी के ट्रैक्टर अधिक पसंद करते हैं। यदि आप भी 50 एचपी में कोई शानदार ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सॉलिस 5015 E, 50 एचपी ट्रैक्टर (Solis 5015 E, 50 HP Tractor) एक बेतहरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर जापानी तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम पर चलता है और खेत में शानदार प्रदर्शन करता है। यह ट्रैक्टर 10 फॉरवर्ड और 5 रिवर्स गियर ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका बड़ा प्लेटफॉर्म और आरामदायक सीटिंग की विशेषता ड्राइवर को कम थकान महसूस कराते हैं। ऐसे में इस ट्रैक्टर की सहायता से किसान भारी–भरकम काम को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

क्यों खरीदें सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर (Why buy Solis 5015 E Tractor)

  • शक्तिशाली इंजन : सॉलिस 5015 E में 50 एचपी में शक्तिशाली इंजन आता है जो भारी जुताई व बड़े पैमाने पर ढुलाई जैसे कठिन कृषि कार्यों को भी आसान से संभाल सकता है। 
  • टिकाऊपन : यह ट्रैक्टर मजबूत कंपोनेंट्स से बनाया गया है। यह ट्रैक्टर कठिन परिस्थितियों को संभालने और लंबे समय तक विश्वसनीयता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • आरामदायक ड्राइविंग : इसमें अच्छी विजिबिलिटी और एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए कंट्रोल्स के साथ एक बड़ा और आरामदायक प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जो लंबे समय तक उपयोग के दौरान ऑपरेटर के आराम को बढ़ाता है। इससे ऑपरेटर को आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव होता है। 
  • इम्प्लीमेंट्स व टूल के साथ बेहतर प्रदर्शन : सॉलिस 5015 E खेती के काम में आने वाले इम्प्लीमेंट्स जैसे– रोटावेटर, कल्टीवेटर आदि के साथ अच्छे तरीके से काम करता है जिससे खेती का काम काफी आसान हो जाता है। 
  • किफायती कीमत : सबसे बड़ी बात यह है कि सॉलिस 5015 E की कीमत काफी किफायती है जिससे कोई भी किसान इसे आसानी से खरीद सकता है। यह 8 लाख रुपए से कम कीमत में मिल सकता है।  

सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर के खास फीचर्स (Key Features of Solis 5015 E Tractor)

  • सॉलिस 5015 E, 50 एचपी रेंज में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडरों के साथ आता है। 
  • इसमें ड्राई एयर क्लीनर है जो इंजन को बाहरी धूल कणों व मिट्‌टी से बचाता है। 
  • इस ट्रैक्टर में एफिशिएंट टॉर्क जनरेट करने और एक्सीलेंट स्टॉपिंग के लिए तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। 
  • खेतों, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और गोदामों में भारी भार उठाने के लिए इसमें 2000 किलोग्राम की हाइड्रोलिक क्षमता है। 
  • सॉलिस 5015 E में आगे के टायर 7.5 x 16 और पीछे के टायर 14.9 x 28/16.9 x 28 साइज में आते हैं जो स्थिरता प्रदान करते हैं और फिसलन से बचाते हैं।  
  • इस ट्रैक्टर में 55 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे किसान खेत में बिना रूकावट के लगातार काम कर सकते हैं। 
  • सॉलिस 5015 E में 50 एचपी ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोनों ड्राइव में आता है। 
  • इस ट्रैक्टर में इजी शिफ्ट प्लस ट्रांसमिशन है और यह ट्रैक्टर स्मार्ट एलईडी एच डिस्प्ले के साथ आता है। 
  • इस ट्रैक्टर में हाई वोल्टेज लिथियम बैटरी है और इसके साथ इलेक्ट्रिक चार्जर भी आता है। 
  • इस ट्रैक्टर में स्मार्ट थ्रॉटल लीवर और पावर बूस्टर स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tractor Junction App

सॉलिस 5015 E की तकनीकी विशेषताएं (Technical Specifications of Solis 5015 E)

इंजन सीसी पावर 3054 सीसी
सिलेंडरों की संख्या   3
पीटीओ पावर 43 एचपी 
इंजन रेटेड आरपीएम 2000
टॉर्क   210 एनएम
ट्रांसमिशन    फुल्ली सिंक्रोमेश
क्लच सिंगल/ डुअल क्लच
गियर बॉक्स   10 फॅारवर्ड + 5 रिवर्स
फ्रंट स्पीड   35.97 किमी प्रति घंटा
ब्रेक मल्टी डिस्क आउटबोर्ड तेल में डूबे ब्रेक
स्टीयरिंग   पॉवर स्टीयरिंग
फ्यूल टैंक   55 लीटर


सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर की कीमत (Solis 5015 E Tractor Price) 

सॉलिस 5015 E img
सॉलिस 5015 E

₹ 7.45 - 7.90 लाख*

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

भारत में सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत (Solis 5015 E Tractor Ex- Showroom Price) 7.45-7.90 लाख रुपए के बीच है। सॉलिस 5015 ई ट्रैक्टर की कीमत इतनी किफायती रखी गई है कि इसे हर कोई खरीद सकता है। 2025 के लिए भारत में सॉलिस 5015 E की सटीक कीमत (एक्स-शोरूम व ऑन रोड प्राइज) की जानकारी लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं।  

कहां से मिलेगा सही कीमत पर ट्रैक्टर (Where can I get a tractor at the right price?)

यदि आप भारत में सॉलिस 5015 E ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर सॉलिस 5015 E, 50 एचपी ट्रैक्टर या अपनी पसंद के किसी अन्य प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड या पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, जॉन डियर, न्यू हॉलैंड, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top