पॉवरट्रैक 439 प्लस : 41 एचपी में एक शानदार ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 18 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पॉवरट्रैक 439 प्लस : 41 एचपी में एक शानदार ट्रैक्टर

जानें, पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कृषि में ट्रैक्टर की उपयोगिता को देखते हुए आज ट्रैक्टर का मार्केट काफी बढ़ता जा रहा है। मार्केट में कई प्रसिद्ध कंपनियों के ट्रैक्टर मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। किसान अपनी आवश्यकता और बजट को देखकर ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। जो किसान कीफायती कीमत पर अपने लिए शानदान ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं उनके लिए पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41एचपी ट्रैक्टर एक बहुत ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस ट्रैक्टर में 2339 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ 38.9 एचपी है। पॉवरट्रैक 439 प्लस ट्रैक्टर का माइलेज (Powertrac 439 mileage) अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले काफी शानदार है। ये सबसे तेज चलने वाले ट्रैक्टरों में से एक है जो 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस ट्रैक्टर में 1600 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। यह ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है जो इंजन रेटेड 2200 आरपीएम जनरेट करता है। ये ट्रैक्टर काफी सस्ता है जिसे छोटे किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पॉवरट्रैक 439 प्लस : 41 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

इंजन

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में 2339 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। यह तीन सिलेंडरों के साथ आता है जो इंजन रेटेड 2200 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंगवाटर कूल्ड सिस्टम है। आयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है जो इंजन को बाहरी धूल से बचाता है जिससे ट्रैक्टर लंबे समय तक बिना रूकावट के काम करता है। इस ट्रैक्टर की सहयोगी कृषि यंत्रों के साथ पीटीओ 38.9 एचपी है।

ट्रांसमिशन

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है जो साइड शिफ्ट के साथ आता है। इसमें सिंगल या ड्यूल क्लच का आप्शन दिया गया है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इसमें 12 V 75 की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर 12 V 36 है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 2.7 से लेकर 30.6 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 3.3 से लेकर 10.2 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट आयल इम्मरसेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो गति को नियंत्रित कर फिसलन को कम करते हैं। इसमें पावर या मैकेनिकल टाइप का सिंगल ड्राप एआरएम ऑप्शन दिया गया है। इसकी पॉवर टेकऑफ सिंगल में 540 या ड्‌यूल में (540+1000) है। इसकी आरपीएम 540@1840 और 2150 है। इस ट्रैक्टर में 50 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे ट्रैक्टर लंबे समय तक खेत में काम कर सकता है।

हाइड्रोलिक्स

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में 1600 किलोग्राम वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1850 किलोग्राम है। इसका व्हील बेस 2010 एमएम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3225 एमएम और चौड़ाई 1750 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 400 एमएम है।

पहिये और टायर

    

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर एक 2WD यानि टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका सामने का टायर 6.00X16 और इसका पिछला टायर 12.4X28/13.6X28 साइज का आता है।

सामान और सुविधाएं

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर के साथ कंपनी टूल्स, बम्पर, बलास्ट, वेट, टॉप लिंक, कैनोपी, ड्रॉबार, हुक आदि समान देती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 5000 घंटे या 5 साल की वारंटी देती है।

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर की कीमत

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (41 HP Powertrac 439 tractor price) 5.30 लाख रुपए से लेकर 5.60 लाख* रुपए तक है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग-अलग राज्य या शहर में वहां पर लगने वाले रोड टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा यदि आप Powertrac 439 RDX price, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर की कीमत 45 HP, पॉवर ट्रैक 40 एचपी की कीमत जानना चाहते हैं तो आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

पॉवरट्रैक 439 प्लस 41 एचपी स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर 3
एचपी 41
पीटीओ 38.9
इंजन 2339 सीसी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर
फ्यूल टैंक 50 लीटर
हाइड्रोलिक क्षमता 1600 किलोग्राम
कीमत 5.30-5.60 लाख* रुपए तक
वारंटी 5000 घंटे या 5 साल

किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा पॉवरट्रैक या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता कितनी है?

उत्तर- पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 38.9 एचपी है

प्रश्न 2. पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में कितने गियर बॉक्स दिए गए हैं?

उत्तर- पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स दिए गए है।

प्रश्न 3. पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर कितने सिलेंडर के साथ आता है?

उत्तर- पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर तीन सिलेंडर के साथ आता है।

प्रश्न 4. पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में कितने सीसी का इंजन है?

उत्तर- पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में 2339 सीसी का इंजन है।

प्रश्न 5. पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता कितनी है?

उत्तर- पॉवरट्रैक 439 प्लस, 41 एचपी ट्रैक्टर में 1600 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back