घरेलू ट्रैक्टर बाजार में सकारात्मक रूख, अप्रैल माह में 436 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बिके

Share Product Published - 08 May 2021 by Tractor Junction

घरेलू ट्रैक्टर बाजार में सकारात्मक रूख, अप्रैल माह में 436 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बिके

जानें, महिंद्रा, टैफे, सोनालिका, जान डियर, एस्कॉर्ट्स, न्यू हॉलैंड, कुबोटा आदि प्रमुख कंपनियों के बिक्री आंकड़ें

कोविड -19 की दूसरी लहर ने भारत को एक बार फिर हिला दिया, लेकिन घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री में सकारात्मक रूख देखा गया है। अप्रैल 2021 में घरेलू बाजार में 63 हजार 447 यूनिट ट्रैक्टर बेचे गए हैं जबकि अप्रैल 2020 में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान यह आंकड़ा मात्र 11 हजार 827 यूनिट था। इस प्रकार अप्रैल माह की ट्रैक्टर बिक्री में 436 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन मार्च माह की तुलना में ट्रैक्टर की बिक्री में 25.40 प्रतिशत की गिरावट आई है।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 454 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की। महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में बाजार में हिस्सेदारी का 1.36 प्रतिशत भी हासिल किया। महिंद्रा ट्रैक्टर ने अप्रैल 2021 में 26130 यूनिट और अप्रैल 2020 में 4716 यूनिट बेची थी

कंपनी प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा एवं महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने पिछले साल की तुलना में 454 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अप्रैल 2021 के दौरान घरेलू बाजार में 26130 ट्रैक्टर बेचे हैं। अप्रैल 2021 में उच्च वृद्धि देखी गई, लेकिन यह पिछले साल अप्रैल में हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण ही ज्यादा है। इस बार स्थानीयकृत लॉक डाउन के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान उत्पन्न हुए हैं और कुछ राज्यों में डीलरशिप के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता की वजह से मांग पर असर पड़ रहा है। बंपर रबी की फसल की कटाई और सामान्य मानसून के पूर्वानुमान के साथ कृषि संबंधी सभी बुनियादी बातें मजबूत बनी हुई हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ट्रैक्टर की मांग में उछाल आएगा क्योंकि किसान आगामी सप्ताह में खरीफ फसलों के लिए अपनी जमीन तैयार करना शुरू कर देंगे। सिक्का ने बताया कि निर्यात बाजारों में हमने 1393 ट्रैक्टर बेचे हैं, पिछले साल की तुलना में 2388 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और एक मजबूत ऑर्डर बुक है। 

टैफे समूह ने अप्रैल 2021 में 11 हजार 176 इकाइयां बेची है और अप्रैल 2020 में मात्र 2982 इकाई बेची थी। इस प्रकार अप्रैल माह में कंपनी ने 274.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा, टैफे समूह ने इस महीने अपनी बाजार हिस्सेदारी 7.62 प्रतिशत खो दी है।

इस महीने सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 851 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2021 में घरेलू ट्रैक्टर बाजार में 7122 इकाइयों की बिक्री है जो अप्रैल 2020 के घरेलू ट्रैक्टर बिक्री की तुलना में 6,373 इकाई अधिक है। इसके साथ ही, सोनालिका ने 4.89 प्रतिशत शेयर बाजार में जोड़े हैं।

जॉन डियर ट्रैक्टरों ने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 461 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, अप्रैल 2021 में 6450 यूनिट्स बेची हैं जबकि अप्रैल २०20 के दौरान 1150 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अप्रैल 21 में जॉन डियर की बाजार हिस्सेदारी 0.44 प्रतिशत बढ़ी।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर्स ने अप्रैल 2020 की तुलना में इस महीने 942 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाई है। एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर्स ने अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार 686 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी जबकि अप्रैल 2021 में 6386 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। इससे उन्हें अप्रैल 2021 के दौरान कुल शेयर बाजार में 4.88 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी में मदद मिली है।

कंपनी का कहना है कि पिछले साल अप्रैल में कोविड -19 राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण मांग काफी प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार अप्रैल 2021 में ऐसा नहीं रहा। इस बार कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद आपूर्ति श्रृंखला पर स्थानीय प्रतिबंधों का न्यूनतम प्रभाव पड़ा है। इसने कंपनी को कुछ मांग निकलने की आशा में कुछ इन्वेंट्री बनाने में सक्षम बनाया क्योंकि महामारी की स्थिति में सुधार होता दिखा रहा है। इस साल रिकॉर्ड रबी फसल, निरंतर फसल की कीमतों मेंं वृद्धि और मानसून की अच्छी भविष्यवाणी के कारण माहौल सकारात्मक बना हुआ है लेकिन मुद्रास्फीति निरंतर बनी हुई है और एक चिंता का विषय है।

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर ने भी घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 162 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि अप्रैल 2020 में 881 इकाइयां थी और अप्रैल 21 में 2309 इकाई रही। हालांकि, यहां बाजार हिस्सेदारी में 3.80 प्रतिशत की मामूली कमी आई है। 

अप्रैल 2021 में कुबोटा ट्रैक्टर की बिक्री में 1654 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल 2021 में कुबोटा ट्रैक्टर की बिक्री 1456 इकाई थी, जबकि अप्रैल 2020 में 83 यूनिट बेची गई थी। इसके साथ ही, कुबोटा ट्रैक्टर ने इस महीने अपने बाजार में 1.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इसके अलावा, इंडो फार्म, प्रीत, फोर्स, कैप्टन, एसडीएफ और ऐस ने भी अपने घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में सराहनीय लाभ दर्ज किया। जबकि इंडो फार्म, प्रीत, फोर्स और एसडीएफ ने अपने बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई। दूसरी ओर वीएसटी, कैप्टन और ऐस ने अपना बाजार हिस्सा खो दिया है।

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC

Follow us for Latest Tractor Industry Updates-

LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back