पीएयू किसान मेले में न्यू हॉलैंड करेगा 6 ट्रैक्टरों का प्रदर्शन

Share Product प्रकाशित - 23 Sep 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएयू किसान मेले में न्यू हॉलैंड करेगा 6 ट्रैक्टरों का प्रदर्शन

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) मेें आयोजित हो रहा है मेला

पंजाब में एग्रीकल्चर मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना मेें आयोजित हो रहा है। इस मेले में प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी में शामिल न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर की ओर से 6 ट्रैक्टरों का प्रदर्शन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस किसान मेले में सीएनएच इंडस्ट्रियल का ब्रांड न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ब्रांड के स्टाल 95-97, 111-113 एवं मेला म्यूरल  2 में 6 अत्याधुनिक  ट्रैक्टरों का प्रदर्शन करेगा। जिनमें  न्यू हॉलैंड 3600-2 टी एक्स सुपर, 3037 टी एक्स सुपर, 3600 टी एक्स सुपर  4WD, 3630 टी एक्स सुपर 4WD,5620 टी एक्स और  3600-2 ऑल राउंडर  शामिल है। इसमें ए कंबाइन हार्वेस्टर टी सी 5.30, स्क्वेयर बेलर - एसएसबी, बीसी 5060 और रेक आरकेजी 129 भी प्रदर्शित किया जाएगा। किसान इस मेले में शामिल होकर इन अत्याधुनिक ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

हरियाणा और पंजाब में है मजबूत बाजार

किसान मेले के बारे में जानकारी देते हुए श्री रौनक वर्मा, प्रबंध निदेशक और कंट्री हेड, सीएनएच इंडस्ट्रियल- इंडियाऔर सार्क ने कहा कि ट्रैक्टर सहित खेती के उपकरणों की बिक्री के लिए पंजाब और हरियाणा में मजबूत बाजार है। पीएयू मेले में भाग लेने से हमें अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों के साथ जुडऩे का मौका मिलता है। हमें यकीन है कि हमारे कृषि मशीनीकरण सामान मेले में आने वाले किसान और अन्य लोगों को उत्साहित करेंगे और खेती को अधिक उत्पादक और कुशल बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक विकास योजनाएं हैं और कृषि उपकरण खंड में हमारे समय परीक्षणीत उत्पाद हैं जो गुणवत्ता और टिकाऊपन के लिए पहचाने जाते हैं। ये भारतीय परिस्थितियों के लिए बेहतर है। हमारे उत्पाद ग्राहकों को बेहतर मूल्य प्रस्ताव प्रदान करते हैं।

दो साल बाद हो रहा है ऑन-ग्राउंड मेले का आयोजन

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) मेें ऑन-ग्राउंड किसान मेेले का आयोजन नहीं किया गया। इन दो सालों में मेला वर्चुअल शो के रूप में आयोजित किया गया। इसके बाद अब दो साल बाद 23 सितंबर 2022 से मेला शुरू हो रहा है। इस दो दिवसीय मेले में किसानों को विभिन्न ब्रांडों के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा। इसके अलावा बाजार में उपलब्ध न्यूनतम कृषि समाधानों को समझने और तलाशने में मदद मिलेगी। मेले की खास बात ये हैं कि यहां किसानों को एक छत के नीचे खेती के लिए मूल्यवान अंतरदृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का मेले में शामिल होने का क्या है उद्देश्य

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का इस मेले मेें शामिल होने का उद्देश्य बेहतर तकनीक और प्रदर्शन द्वारा समर्थित अपने उत्पादों के साथ खेती के अधिक उत्पादक, कुशल और प्रभावी तरीके से करने में किसानों की सहायता करना है। बता दें कि न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए पहचानी जाती है। न्यू हॉलैंड एक वैश्विक पूर्ण-पंक्ति कृषि मशीनरी निर्माता है। इसके उपकरण दुनिया भर में निर्मित होते हैं। न्यू हॉलैंड के कृषि उत्पादों में ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, बेलर, चारा हार्वेस्टर, स्व-चालित स्प्रेयर, घास काटने के उपकरण, सीडिंग उपकरण, हॉबी ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन और उपकरण और अंगूर हार्वेस्टर शामिल हैं। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरआयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back