प्रकाशित - 24 May 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
10 Tractor Tips for Kharif Farming : खरीफ की बुवाई का समय नजदीक आते ही हर किसान की प्राथमिकता होती है कि समय पर, बिना रुकावट और अधिकतम एफिशिएंसी के साथ खेती का काम हो। इसमें किसान का सबसे बड़ा साथी बनता है ट्रैक्टर। लेकिन अगर ट्रैक्टर तैयार नहीं है, तो खेत की तैयारी से लेकर बुवाई तक सभी कामों में रुकावट आ सकती है। ऐसे में खेत की तैयारी व बुवाई से पहले ट्रैक्टर को दुरुस्त करना बेहद जरूरी हो जाता है। क्योंकि खरीफ सीजन में खेती की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपका ट्रैक्टर कितनी तैयारी के साथ काम कर रहा है।
आज हम आपको ऐसे 10 आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ ट्रैक्टर की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि खेत में उसकी क्षमता भी बढ़ा सकते हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।
सबसे पहले इंजन ऑयल की जांच करनी चाहिए। अगर ऑयल काला या गाढ़ा हो गया है, तो यह इंजन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पुराने ऑयल को निकालकर नया ऑयल डालें और ऑयल फिल्टर भी जरूर बदलें। यह ट्रैक्टर की उम्र और परफॉर्मेंस दोनों को बढ़ाता है।
खेतों की धूल-मिट्टी से एयर फिल्टर जल्दी चोक हो जाता है, जिससे इंजन में हवा की सप्लाई कम हो जाती है और ट्रैक्टर का दम घुटने लगता है। एयर फिल्टर को निकालकर साफ करें या जरूरत हो तो नया लगाएं। इससे फ्यूल की बचत होती है और इंजन स्मूथ चलता है।
गर्मी के मौसम में ट्रैक्टर का ओवरहीट होना आम समस्या है। ऐसे में ट्रैक्टर के रेडिएटर में पानी की मात्रा और उसकी सफाई की जांच करें। जहां आवश्यक हो, कूलेंट का प्रयोग करें। रेडिएटर फैन बेल्ट ढीली या घिसी हुई है तो उसे बदल दें।
बैटरी के वोल्टेज की जांच करें, यदि टर्मिनल पर जंग है तो उसे ब्रश से साफ करें। लूज वायरिंग को कसें और हेडलाइट्स, इंडिकेटर आदि की कार्यक्षमता की भी जांच करें। यदि ट्रैक्टर रात में भी उपयोग होता है, तो लाइट्स ठीक रहनी आवश्यक हैं, इसे भी चेक करें।
खेत में इप्लीमेंट्स जैसे रोटावेटर, हल आदि चलाने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम परफेक्ट होना जरूरी है। ऐसे में हाइड्रोलिक ऑयल की मात्रा और लीक की जांच करें। अगर उठाने-गिराने में परेशानी हो रही है, तो उसे तुरंत ठीक कराएं।
टायर की हवा और घिसावट को जरूर चेक करें। कम हवा से ट्रैक्टर पर लोड बढ़ता है और खेत में स्लिपिंग होती है। बहुत घिस चुके टायरों को बदलना ही बेहतर होता है, खासकर खरीफ जैसे मौसम में जब खेत की मिट्टी नरम होती है।
ब्रेक ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, यह चलाकर चेक कर लें। क्लच ढीली या स्लिप कर रही हो तो उसे कसवाएं या आवश्यक हो तो बदलवाएं। खेतों में ट्रैक्टर के स्टॉप और स्टार्ट परफॉर्मेंस पर इन दोनों का सीधा असर पड़ता है।
डीजल टैंक में जमा गंदगी या पानी इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है। फिल्टर को निकालकर साफ करें और अगर बहुत पुराना है, तो नया डालें। साथ ही, डीजल की शुद्धता पर भी ध्यान दें।
ट्रैक्टर के हर मूविंग पार्ट जैसे– एक्सल, जॉइंट्स, पीटीओ में समय-समय पर ग्रीसिंग बहुत जरूरी है। इससे मशीनी हिस्से घिसते नहीं और ज्यादा देर तक टिकते हैं। यह छोटा सा काम बड़े नुकसान से बचा सकता है।
खरीफ के दौरान ट्रैक्टर में छोटी-मोटी खराबी आम बात है। इसके लिए अपने पास जरूरी औजार, बेल्ट, फ्यूज, नट-बोल्ट, वॉटर बॉटल, टॉर्च आदि रखें। इससे आप फील्ड में ही जल्दी से ट्रैक्टर की मरम्मत कर सकेंगे। इससे आपके समय की बचत होगी।
इस तरह आप ऊपर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल करके खरीफ की खेती को लाभकारी बना सकते हैं और अपने ट्रैक्टर से लंबे समय तक काम ले सकते हैं।
यदि आप किसान है और अपने लिए सही ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन भारत का ऑनलाइन ट्रैक्टर खरीदने व बेचने का सबसे भरोसेमंद संस्थान है। यदि आप गुड कंडीशन में कोई ब्रांडेड सेकेंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी ट्रैक्टर जंक्शन आपके लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं, जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर अपनी पसंद के किसी भी प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, आयशर, जॉन डियर, सॉलिस, फार्मट्रैक, कुबोटा आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि यहां आपको आकर्षक कीमतों पर नए जैसे पुराने (सेकेंड हैंड) ट्रैक्टर मिल जाते हैं, साथ ही 85% तक लोन सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं इन दिनों किसानों के लिए सेकेंड हैंड ट्रैक्टर लोन पर 10,000 रुपए तक का फाइल चार्ज फ्री किया हुआ है। ध्यान रहे यह सुविधा सीमित समय के लिए हैं, इसलिए जल्द करें और ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी पसंद का सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदें, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) और ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।