मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक : 50 एचपी में 1800 किलोग्राम वजन उठाने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 15 Feb 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक : 50 एचपी में 1800 किलोग्राम वजन उठाने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर

जानें, मैसी मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक के फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर एक 50 एचपी ट्रैक्टर है जो सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में शानदार फीचर्स दिए हैं जो युवा किसानों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके अलावा इसका शक्तिशाली इंजन बेहतर माइलेज देने के साथ ही लंबे समय तक काम करता है। अपने शक्तिशाली इंजन के कारण ये खेती के काम आने वाले सभी उपकरणों को आसानी से खींच सकता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑपरेटर के बैठने के लिए आरामदायक सीट आती है। यह ट्रैक्टर डुअल क्लच के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर सहित एक शानदार गियर बाक्स है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड काफी अच्छी है। इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। यदि आप ऐसे ही किसी शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक: 50 एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक 3 सिलेंडर के साथ आता है। इसमें 3300 सीसी का इंजन है जो 2200 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस 50 एचपी ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 46 एचपी है। ये कृषि के अन्य उपकरणों और मशीनों  साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। इसका टॉर्क 200 एनएम है।

ट्रांसमिशन

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर में कफिमेष (फुल्ली कांस्टेंट मेष) टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर डुअल क्लच के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर की स्पीड काफी शानदार है, ये ट्रैक्टर अच्छा माइलेज देता है।

ब्रेक और स्टीयरिंग

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50 एचपी ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं जो फिसलन को रोकते हैं। इसमें पावर टाइप की स्टीयरिंग दी गई है जो काफी लचीली है। इस ट्रैक्टर में आरपीटीओ टाइप का पावर टेकऑफ है।

हाइड्रोलिक

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता काफी शानदार है। ये ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इसी के साथ यह ट्रैक्टर में 3 पाइंट लिंकेज मेस्सी इंटेलिसेंसे हाइड्रोलिक्स सिस्टम से लैस है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2240 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का व्हील बेस 2000 एमएम है। इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3460 एमएम और चौड़ाई 1800 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 430एमएम है।

पहिये और टायर

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर एक 2WD ट्रैक्टर यानि टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसके सामने के टायर 7.5 x 16 और पिछला टायर 14.9 x 28 साइज का है।

सामान और सुविधाएं

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर के साथ कंपनी अपलिफ्ट किट, ट्रांसपोर्ट लॉक वाल्व (TLV), पानी की बोतल होल्डर, मोबाइल चार्जर और होल्डर, चेन स्टेबलाइजर इत्यादि समान देती है। इस ट्रैक्टर में ड्राइवर के बैठने के लिए आरामदायक सीट है।

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की कीमत

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक (Massey Ferguson 8055 Magnatrak price), 50 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 6.80 लाख रुपए से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक है। यहां दी गई मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50 एचपी ट्रैक्टर की यह एक्स शोरूम कीमत है। इसकी ऑनरोड प्राइज टैक्स में बदलाव, आरटीओ शुल्क, आपके द्वारा चुने गए मॉडल, आपके द्वारा शामिल की गई एक्सेसरीज आदि के कारण अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा मैसी मिनी ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन 2022 मॉडल, Massey 1035 price सहित टैफे कंपनी के अन्य ट्रैक्टरों की प्राइज आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर की संख्या 3
एचपी कैटेगिरी  50 HP
पीटीओ एचपी 46 HP
इंजन 3300 सीसी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स
ब्रेक आयल इम्मरसेड डिस्क ब्रेक
हाइड्रोलिक क्षमता 1800 किलोग्राम
कीमत 6.80 से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक  

 किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा टैफे या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं, साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर में कितने सीसी का इंजन आता है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर में 3300 सीसी का शक्तिशाली इंजन आता है।

प्रश्न 2. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर में किस टाइप का स्टीयरिंग आता है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग आता है जो काफी लचीला होता है।

प्रश्न 3. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर कितने सिलेंडर के साथ आता हैं?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर तीन सिलेंडर के साथ आता है।

प्रश्न 4. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता कितनी है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1800 किलोग्राम तक है।

प्रश्न 5. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक, 50एचपी ट्रैक्टर की कीमत 6.80 से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top