कोरोना लॉकडाउन का ट्रैक्टर इंडस्ट्री पर असर
कोरोना (कोविड-19) लॉकडाउन का असर देश की हर सेक्टर पर पड़ा है, ट्रैक्टर इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने शुक्रवार को अप्रैल माह में बिक्री की रिपोर्ट जारी की। कोरोना लॉकडाउन के कारण अप्रैल में महिंद्रा ट्रैक्टरों की कुल बिक्री में 83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने अप्रैल 2020 में 4 हजार 772 इकाइयां बेची हैं। पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में कुल 28 हजार 552 यूनिट्स बेची थीं।
कंपनी की रिपोट्र्स के अनुसार पिछले साल अप्रैल 2019 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 27 हजार 495 इकाइयां बेची थी। बिक्री का आकड़ा अप्रैल 2020 में 83 फीसदी गिरकर 4 हजार 716 इकाई रह गया है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल इसी महीने में निर्यात 1 हजार 057 इकाइयों का था, जो इस साल मात्र 56 इकाई रह गया। इस प्रकार निर्यात में भी 95 फीसदी की गिरावट आई है।
एम एंड एम के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने बिक्री पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लॉकडाउन के विस्तार ने व्यापार को प्रभावित किया है। हालांकि डीलरों के यहां आंशिक रूप से कुछ व्यापार हुआ था।
ट्रैक्टर इंडस्ट्री के भविष्य पर सिक्का ने कहा कि रबी फसलों का अच्छा उत्पादन, उपज की सरकारी खरीद, फसलों की अच्छी कीमत, अच्छे मानसून के कारण ट्रैक्टरों की मांग में सकारात्मक वृद्ध देखने को मिलेगी।
हालांकि, सिक्का ने कहा कि सुधार की दर इस बात पर निर्भर करेगी कि लॉकडाउन की छूट के बाद एनबीएफसी की शुरुआत सहित ऑन-ग्राउंड सेल्स ऑपरेशन कितनी जल्दी सामान्य हो जाते हैं।
We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok