Published - 01 Jul 2020
by Tractor Junction
नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) ने जून 2020 में घरेलू ट्रैक्टर बाजार में 35 हजार 844 यूनिट बेचकर बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बिक्री है। कंपनी ने पिछले साल जून में 31,879 यूनिट बेची थी।
वहीं कंपनी के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। जून 2019 की 1215 इकाइयों के मुकाबले जून 2020 में 700 इकाइयों का निर्यात किया गया है। इस हिसाब से निर्यात में 42 फीसदी की गिरावट आई है। जून 2020 में कंपनी की ट्रैक्टरों की कुल बिक्री 36,544 इकाइयां रही है, जो जून 2019 की 33,094 इकाइयों से 10 प्रतिशत अधिक है।
प्रबंधन ने अपने बयान में कहा है कि समय पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की संभावना, रबी फसलों की रिकॉर्ड पैदावार, किसानों के लिए सरकारी नीतियां और खरीफ फसल की अच्छी बुवाई के कारण किसानों में सकारात्मक माहौल बना है।
कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में 22.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
महिंद्रा | वर्ष 2020 | वर्ष 2019 | परिवर्तन (प्रतिशत में) |
---|---|---|---|
अप्रैल | 4616 | 27495 | -83.2 |
मई | 24017 | 23539 | 2.0 |
जून | 35844 | 31879 | 12.4 |
पहली तिमाही 2020 | 64477 | 82,913 | -22.2 |
ग्रामीण बाजारों में बेहतर नकदी प्रवाह के साथ इन अंतर्निहित कारकों ने जून के दौरान ट्रैक्टर की मांग को बढ़ाने में मदद की है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में भी यह मांग बनी रहेगी।
कुल मिलाकर, एम एंड एम की कुल बिक्री में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट देखी गई है। एम एंड एम ने जून 2019 में यात्री, वाणिज्यिक और उपयोगिता वाहन मिलाकर 42 हजार 547 इकाइयां बेची थी जबकि जून 2020 में 19,358 इकाइयां बेची है।
एम एंड एम में ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजेय नकड़ा के अनुसार ऑटोमोटिव उद्योग ने यात्री और छोटे वाणिज्यिक वाहन खंडों दोनों में सुधार की गुंजाइश को देखना शुरू कर दिया है। देशभर में बढ़ती ग्रामीण मांग और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही से बाजार में भारी सुधार होगा। कंपनी के प्रमुख ब्रांड जैसे बोलेरो, स्कॉर्पियो और पिक-अप आदि सभी में अच्छी मांग की उम्मीद है।
We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।