महिंद्रा ट्रैक्टर : अगस्त 2021 में महिंद्रा ने बेचे 19 हजार 997 ट्रैक्टर

Share Product Published - 02 Sep 2021 by Tractor Junction

महिंद्रा ट्रैक्टर : अगस्त 2021 में महिंद्रा ने बेचे 19 हजार 997 ट्रैक्टर

महिंद्रा ट्रैक्टर : 2020 के मुकाबले कम हुई 15 प्रतिशत बिक्री 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की वर्ष 2021 के बिजनेस की बात की जाए तो इस कंपनी ने भारत में 19 हजार 997 यूनिट्स की बिक्री इस दौरान की है लेकिन इस व्यापारिक उपलब्धि की वर्ष 2020 से तुलना की जाए तो यह 15  प्रतिशत कम हुई है। अगस्त 2020 में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 23503 इकाइयां बेची थीं। वहीं यदि अगस्त 2021 में सकल यानि घरेलू और निर्यात बिक्री की बात की जाए तो महिंद्रा ट्रैक्टर्स  की कुल ट्रैक्टर बिक्री  21,360 इकाई थी। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 24458 इकाई थी। इसी माह यानि अगस्त में निर्यात 1363 इकाई का रहा। 


आने वाले महीनों में एक मजबूत मांग की उम्मीद

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की अगस्त माह की तुलनात्मक बिक्री के प्रदर्शन पर कृषि उपकरण क्षेत्र, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में अगस्त 2021 के दौरान घरेलू बाजार में 19,997 ट्रैक्टर बेचे हैं। इसमें उच्च आधार प्रभाव के कारण पिछले साल अगस्त में औद्योगिक गिरावट रही।  कंपनी ने खरीफ फसलों के कुल रकबे में स्मार्ट रिकवरी देखी। इसमें अधिकांश प्रमुख फसलों का रकबा पिछले साल के बुआई क्षेत्र के करीब था। यह वातावरण कुछ गिने-चुने  बाजारों में अनिश्चित मानसून के बावजूद और त्योहारी सीजन के साथ भी मेल खाता है। उन्होंने कहा है कि आने वाले महीनों में एक मजबूत मांग की उम्मीद कंपनी करती है।  

M&M- FES
Particulars August YTD August
  F22 F21 %Change F22 F21 %Change
Domestic 19997 23503 -15% 141614 112543 26%
Exports 1363 955 43% 6904 2974 132%
Total 21360 24458 -13% 148518 115517 29%


निर्यात बाजार में 43 प्रतिशत की वृद्धि रही 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने निर्यात बाजार में वर्ष 2020 की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक ट्रैक्टर इस वर्ष बेचे हैं। कंपनी के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा है कि हमने पिछले वर्ष की तुलना में 43 फीसदी के साथ 1363 ट्रैक्टर बेचे हैं। 

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates-
 https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back