3.50 लाख में आ रहा महिंद्रा का यह ट्रैक्टर, छोटी खेती के लिए शानदार

Share Product प्रकाशित - 12 Feb 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

3.50 लाख में आ रहा महिंद्रा का यह ट्रैक्टर, छोटी खेती के लिए शानदार

जानें, इस ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

देश दुनिया की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई रेंज में ट्रैक्टर लांन्च किए गए हैं जो भारतीय खेती की करीब–करीब हर जरूरत को पूरा करने में समक्ष हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी किसान की जेब को देखते हुए किफायती रखी गई है। महिंद्रा की लंबी ट्रैक्टर रेंज में एक ऐसा ट्रैक्टर भी शामिल हैं जो किसानों को मात्र 3.50 लाख रुपए की कीमत में मिल सकता है। इस ट्रैक्टर का नाम महिंद्रा युवराज 215 NXT है जो एक 15 एचपी का मिनी ट्रैक्टर है। यह छोटी खेती के लिए काफी अच्छा ट्रैक्टर है क्योंकि इसका आकार छोटा होने से यह तंग कतारों व जगहों पर आसानी से ऑपरेट हो सकता है जिससे आप खेती के काम आसानी से कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर विशेष रूप से बागवानी करने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। बागवानी फसलों में फल, फूल और सब्जी जैसी फसलें आती है। इनके लिए यह ट्रैक्टर काफी अच्छा है। यदि आप भी किसी ऐसे ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं जो कम कीमत में आपकी छोटी खेती की हर जरूरत को पूरा कर सकता है तो आपके लिए महिंद्रा युवराज 215 ट्रैक्टर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इंजन (Engine)

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर एक सिलेंडर के साथ आता है। यह ट्रैक्टर एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है और इसमें 863.55 सीसी का इंजन है। कम उपयोग के लिए इसका इंजन बहुत शक्तिशाली है और बगीचों के लिए बेहतर है। युवराज ट्रैक्टर का इंजन 2300 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है और इसमें 11.4 पीटीओ एचपी है। इसमें एडवांस वाटर-कूल्ड तकनीक और ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर आता है। इस मिनी ट्रैक्टर का कूलिंग सिस्टम और एयर फिल्टर ट्रैक्टर की वर्क एफिशिएंसी को बढ़ाता है। इसका टॉर्क 48 एनएम है।

ट्रांसमिशन (Transmission)

युवराज मिनी ट्रैक्टर, सिंगल प्लेट ड्राई क्लच के साथ आता है। इसमें स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर हैं। इसमें 12V 50 AH की बैटरी आती है। इसका अल्टनेटर 12 V 43 A है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25.62 किलोमीटर प्रतिघंटा और रिवर्स स्पीड  5.51 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ब्रेक और स्टीयरिंग (Brakes and Steering) 

महिंद्रा युवराज एनएक्सटी 215 ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक हैं। इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग है जो स्टीयरिंग कॉलम सिंगल ड्राई आर्म के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की पावर टेकऑफ 540 आरपीएम है। 

हाइड्रोलिक (Hydraulic)

महिंद्रा 215 का कुल वजन 780 किलोग्राम है। इसकी व्हील बेस 1490 एमएम है। इसकी लंबाई 3760 एमएम और चौड़ाई 1705 एमएम है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 245 एमएम है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2600 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 778 किलोग्राम वजन उठाने की मजबूत हाइड्रोलक पावर है जो इस रेंज में काफी अच्छी है। इस ट्रैक्टर में 19 लीटर का फ्यूल टैंक आता है।

टायर (Tires)

महिंद्रा युवराज 15 एचपी, एक 2 WD ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 5.20 X 14 और इसके पीछे का टायर 8.00 X 18 साइज का है। 

महिंद्रा युवराज 215 ट्रैक्टर की कीमत ( Mahindra Yuvraj 215 Tractor Price) 

महिंद्रा युवराज 215 की कीमत ( Mahindra Yuvraj 215 Price) भारत में  3,29,600 लाख रुपए से शुरू होकर 3,50,200 लाख रुपए तक है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। महिंद्रा 215 ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज अलग– अलग राज्यों या शहरों में वहां लागू आरटीओ फीस और रोड टैक्स के हिसाब से अलग–अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर के साथ टूल्स, टॉपलिंक जैसे सामान आते हैं। इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी देती है।

महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी की स्पेसिफिकेशन्स

सिलेंडर की संख्या 1
एचपी पावर  15 एचपी
इंजन 863.5 सीसी
इंजन रेटेड आरपीएम 2300 आरएमपी
कूलिंग सिस्टम वाटर कूल्ड
एयर फिल्टर   ऑयल बाथ टाइप
पीटीओ पावर 11.4 एचपी
टॉर्क 48 एनएम
ट्रांसमिशन   स्लाइडिंग मेश
क्लच सिंगल प्लेट ड्राई क्लच
गियर बॉक्स   6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स
बैटरी 12 V 50 AH
फॉरवर्ड स्पीड 25.62 kmph
रिवर्स स्पीड   5.51 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता 19 लीटर
हाईड्रोलिक पावर 778 किलोग्राम 
व्हील ड्राइव 2 WD
फ्रंट टायर   5.20 X 14
रिवर्स टायर 8.00 X 18

कहां से मिलेगा सही कीमत पर ट्रैक्टर

यदि आप महिंद्रा युवराज मिनी ट्रैक्टर मॉडल की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा के गुड कंडीशन में पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा आप सोनालिका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, जॉन डियर, न्यू हॉलैंड, फार्मट्रैक आदि के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी यहां से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप किश्तों में ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top