Published - 02 Nov 2020
by Tractor Junction
देश के नंबर वन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अक्टूबर माह में 46 हजार 558 इकाइयां बेचकर ट्रैक्टर बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस बिक्री में घरेलू बाजार और निर्यात दोनों शामिल है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 45 हजार 433 यूनिट्स बेची थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी।
घरेलू बाजार में महिंद्रा ट्रैक्टरों की बिक्री 45 हजार 588 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 44,646 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स एक्सपोर्ट्स 23 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 787 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर 2020 में 970 यूनिट्स बेची हैं।
प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, M&M के फार्म इक्विपमेंट सेंक्टर अध्यक्ष हेमंत सिंक्का ने कहा कि आने वाले समय में बाजार में ट्रैक्टरों की मांग बढ़ेगी। उच्च खरीफ उत्पादन और बाजार में अच्छे नकदी प्रवाह की अपेक्षा के कारण ऐसा संभव है। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। खरीफ फसलों की कटाई और रबी बुवाई के मौसम के लिए मशीनीकरण आवश्यकता ट्रैक्टर उद्योग के लिए शुभ संकेत है।
हमारे सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर 2020 में कुल घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इसका मतलब है कि महिंद्रा ट्रैक्टरों की अक्टूबर महीने में भी बाजार हिस्सेदारी कम हुई है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates-
https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok