महिंद्रा ने जुलाई 2021 में बेचे 25 हजार 769 ट्रैक्टर, बिक्री में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि

Share Product Published - 02 Aug 2021 by Tractor Junction

महिंद्रा ने जुलाई 2021 में बेचे 25 हजार 769 ट्रैक्टर, बिक्री में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि

महिंद्रा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट जुलाई 2021

महिंद्रा ग्रुप के हिस्से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने जुलाई 2021 की ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने घरेलू बाजार में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25 हजार 769 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि जुलाई 2020 में कंपनी ने 24 हजार 463 ट्रैक्टर बेचे थे। 


कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 27 हजार 229 यूनिट 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2021 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 27 हजार 229 यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 25 हजार 402 इकाई थी। वहीं जुलाई 2021 में 1460 यूनिट का निर्यात किया गया। कंपनी ने कहा कि उसका ट्रैक्टर निर्यात पिछले महीने 55 प्रतिशत बढक़र 1,460 इकाई हो गया, जो पिछले साल जुलाई में 939 इकाई था।

 

Mahindra FES (M&M+SWA+TRAK)
Particulars July Cumulative Jul
  F22 F21 %Change F22 F21 %Change
Domestic 25769 24463 5% 121617 89040 37%
Exports 1460 939 55% 5541 2019 174%
Total 27229 25402 7% 127158 91059 40%


 

भविष्य में ट्रैक्टर की मांग रहेगी सकारात्मक

प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने जुलाई 2021 के दौरान घरेलू बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 25 हजार 769 ट्रैक्टर बेचे हैं। जुलाई में मांग में तेजी बनी रही क्योंकि सभी राज्यों में मानसून के रफ्तार पकडऩे के साथ फसल की बुवाई के कार्यों में तेजी आई। रबी फसल की रिकॉर्ड खरीद, कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील और मजबूत कृषि आय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। हम आने वाले महीनों में मानसून के पुनरुद्धार, प्रमुख खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि और आगामी त्योहारी सीजन के कारण ट्रैक्टर की मांग पर सकारात्मक बने हुए हैं। निर्यात बाजार में हमने 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1460 ट्रैक्टर बेचे हैं।

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-

LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back