महिंद्रा ने लांच किए 3 नए ट्रैक्टर - महिंद्रा युवो टेक प्लस 275DI, 405DI और 415DI

Share Product Published - 11 Oct 2021 by Tractor Junction

महिंद्रा ने लांच किए 3 नए ट्रैक्टर - महिंद्रा युवो टेक प्लस 275DI, 405DI और 415DI

हर टफ काम में नंबर वन : 1700 किलोग्राम की सर्वश्रेष्ठ लिफ्टिंग क्षमता

देश की नंबर वन ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा एवं महिंद्रा ने ट्रैक्टर इंडस्ट्री में नंबर वन टेक्नोलॉजी के दावे के साथ महिंद्रा युवो टैक प्लस ट्रैक्टर (Mahindra YUVO TECH+ Tractor) लांच किया है। 1700 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता वाले महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में किसानों को सभी आधुनिक फीचर्स प्रदान किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस ट्रैक्टर से किसान कम समय में ज्यादा काम को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। कंपनी ने इस ट्रैक्टर में नंबर वन सटीक हाइड्रोलिक्स प्रिसिशन कंट्रोल फीचर्स, अपनी श्रेणी में नंबर वन लिफ्टिंग क्षमता, ज्यादा से ज्यादा उपकरणों के साथ काम करने की क्षमता आदि फीचर्स दिए हैं। आईये, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं।

जानें, महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर (Mahindra YUVO TECH+ Tractor) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  1. सटीक हाइड्रोलिक्स प्रिसिशन कंट्रोल :  महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में सटीक हाइड्रोलिक्स प्रिसिशन कंट्रोल फीचर्स दिया गया है जो भारी से भारी कृषि उपकरणों के साथ आसानी से काम करता है। 
  2. शानदार लिफ्टिंग क्षमता : महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 1700 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है। यह ट्रैक्टर भारी से भारी उपकरणों को उठाने में नंबर वन है। ट्रैक्टर में भारी यंत्रों को शीघ्रता से नीचे लाने की खास विशेषता है। 
  3. हाई प्रिसिशन कंट्रोल वॉल्व : महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में हाई प्रिसिशन कंट्रोल वॉल्व दिए गए हैं जो बुवाई के समय गहरी और समान जुताई प्रदान करते हैं। इससे फसल की कटाई या खुदाई के समय भी नुकसान का खतरा बहुत कम होता है।
  4. पीसी-डीसी कंट्रोल तक आसान पहुंच : महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में पीसी-डीसी कंट्रोल वॉल्व तक चालक की आसान पहुंच होती है जिससे वह लंबे समय तक बिना थके ज्यादा काम कर सकता है।
  5. इसमें पावरफुल 3 सिलेंडर एम जिप (m-ZIP) इंजन, एडवांस्ड कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन  सिंक्रोमेष (12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स) प्रदान किया गया है।
  6. ट्रैक्टर की सटीक हाइड्रोलिक्स क्षमता और आरामदायक डिजाइन के कारण यह ट्रैक्टर खेती और ढुलाई के कार्यों में नंबर वन है।
  7. ट्रैक्टर में उच्च अधिकतम टॉर्क और बैकअप टॉर्क इंजन्स प्रदान किया गया है।
  8. इस ट्रैक्टर में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पीटीओ एचपी और फ्युअल एफिशिएंट इंजन्स दिया गया है।
  9. इसमें उच्चतम-अधिकतम और न्यूनतम स्पीड रेंज दी गई है। कम से कम गति 1.4 किलोमीटर प्रति घंटा प्रदान की गई है। इस ट्रैक्टर में प्लेनेटरी ड्राइव और विश्वसनीय हेलिकल गियर दिए गए हैं।
  10. महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर में आरामदायक ड्राइविंग प्रदान करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। जेन्यून साइड शिफ्ट गियर, चढऩे और उतरने के लिए बड़ा और फुल प्लेटफार्म, आरामदेह ड्राइविंग के लिए ड्यूअल एक्टिंग पॉवर स्टीयरिंग, एग्रोनॉमिकली डिजाइन किए हुए पैडल्स और लीवर्स का फीचर्स इस ट्रैक्टर को कम्फर्ट में नंबर वन बनाता है।
  11. ट्रैक्टर में टिपिंग ट्रेलर पाइप का खास फीचर्स दिया गया है।
  12. महिंद्रा युवो टेक+ ट्रैक्टर में 6 साल की वारंटी दी गई है।

महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर मॉडल (Mahindra YUVO TECH+ Tractor)

महिंद्रा युवो टेक प्लस की नंबर वन टेक्नोलॉजी तीन ट्रैक्टर मॉडलों में उपलब्ध है। ये ट्रैक्टर मॉडल निम्न लिखित हैं।
1. महिंद्रा युवो टेक+ 275 डीआई (Mahindra YUVO TECH+ 275 DI)
2. महिंद्रा युवो टेक+ 405 डीआई (Mahindra YUVO TECH+ 405 DI)
3. महिंद्रा युवो टेक+ 415 डीआई (Mahindra YUVO TECH+ 415 DI)

महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर एचपी की जानकारी

महिंद्रा युवो टेक प्लस ट्रैक्टर के तीन मॉडल 37, 39 व 42 एचपी में उपलब्ध है। महिंद्रा युवो टेक+ 275 डीआई ट्रैक्टर 37 एचपी, महिंद्रा युवो टेक+ 405 डीआई ट्रैक्टर 39 एचपी और महिंद्रा युवो टेक+ 415 डीआई ट्रैक्टर 42 एचपी में आते हैं।

भारतीय किसानों की परेशानी को समझता है महिंद्रा

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। महिंद्रा भारतीय किसानों की कठिनाई को समझता है और उन्हें कुशल कृषि समाधान प्रदान करने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखता है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स टीम खेती के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर उपलब्ध कराने का प्रयास करती है। हमने महिंद्रा ट्रैक्टर्स में अपने किसानों को शक्तिशाली, कुशल और लाभदायक ट्रैक्टर प्रदान किए हैं। महिंद्रा ट्रैक्टर्स किसानों को उनके सपनों को प्राप्त करने के लिए कठिन सोच, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ मदद करना जारी रखता है।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates-
 https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back