महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस : ज्यादा पावर, ज्यादा माइलेज और ज्यादा वारंटी का दम

Share Product प्रकाशित - 23 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस : ज्यादा पावर, ज्यादा माइलेज और ज्यादा वारंटी का दम

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस : कम कीमत में ज्यादा फीचर्स, माइलेज भी शानदार

जब किफायती कीमत में ज्यादा माइलेज, ज्यादा पावर और ज्यादा वारंटी की बात होती है तब महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस का नाम सबसे पहले आता है। 37 एचपी का यह ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा माइलेज का वादा करता है।

ट्रैक्टर खेती के लिए सबसे महत्वपूर्ण कृषि उपकरणों में से एक है। ट्रैक्टर के बिना खेती के ज्यादातर कार्यों को पूरा किया जाना बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि ज्यादातर किसानों का सपना होता है कि उनके पास एक अपना ट्रैक्टर हो, जिससे वे जब मन चाहें तब खेती कर सकें या खेती के उपयोग में ला सकें। ट्रैक्टर की मदद से किसान अपनी खेती की लागत को कम कर सकता है। ट्रैक्टर की मदद से थ्रेसिंग, बिजाई, माल ढुलाई, जुताई जैसे कार्य किसानों के लिए काफी आसान हो जाते हैं। लेकिन किसानों के लिए सही ट्रैक्टर का चुनाव कर पाना एक चुनौती भरा फैसला होता है। जरूरत के हिसाब से किसानों द्वारा सही ट्रैक्टर का चुनाव किया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण है। खास कर छोटे किसानों को इस बात विशेष ध्यान रखना पड़ता है कि वे अपनी वर्तमान और भविष्य की जरूरत को देखते हुए सही ट्रैक्टर का चुनाव करें। 

आजकल ज्यादातर किसान 30 से 50 एचपी का ट्रैक्टर लेना पसंद कर रहे हैं। छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों का मानना है कि मीडियम पावर का ट्रैक्टर ना सिर्फ़ कीमतों के मामले में वैल्यू फॉर मनी है। बल्कि माइलेज और इकोनॉमी के मामले में भी किफायती है। जब भी किसान ट्रैक्टर लेने की सोचते हैं तो वे ऐसा ट्रैक्टर लेना पसंद करते हैं जो खेती की सभी जरूरतों को पूरा करें। साथ ही इसे हैवी यूज में भी उपयोग में लाया जा सके और अपने ट्रैक्टर से लंबे समय तक काम लिया जा सके। छोटे और मध्यम वर्गीय किसान ट्रैक्टर की कीमतों पर भी खास ध्यान रखते हैं, ताकि कम पूंजी की खपत में ही इस जरूरी उपकरण की खरीदी कर पाएं।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं, जो मीडियम पावर होने के साथ शानदार फीचर्स और माइलेज देती है। और किसान इसे हैवी या रफ यूज में ले सकते हैं।

क्यों लेना चाहिए महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस

देश में मीडियम पावर और हैवी यूज ट्रैक्टर की मांग काफी अधिक है। जिसका बड़ा कारण है कि देश में छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों का एक बड़ा तबका है। जिनकी जरूरतें महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस पूरा कर सकता है। चलिए इस ट्रैक्टर को क्यों लेना चाहिए, इसके कारण को समझते हैं।

  • महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस एक मजबूत, टिकाऊ और भरोसेमंद ट्रैक्टर की श्रेणी में आता है। महिंद्रा की विश्वसनीयता और लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है। महिंद्रा एक मजबूत ब्रांड है। 
  • महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर ज्यादा माइलेज, ज्यादा पावर और ज्यादा वारंटी (6 साल) के साथ आता है। लंबी वारंटी की वजह से किसानों को लंबे समय तक ट्रैक्टर में होने वाली किसी भी समस्या से निजात मिल जाती है। 
  • इस ट्रैक्टर के माध्यम से रोटावेटर, ट्रॉली, मल्चर, हैरो मशीन, सीडर, थ्रेसर आदि लगभग सभी प्रकार के उपकरण चलाए जा सकते हैं।
  • माल ढुलाई के मामले में भी ये ट्रैक्टर अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन करता है। 
  • इसके अलावा किसानों का एक महत्वपूर्ण सवाल ट्रैक्टर को लेकर ये भी होता है कि ट्रैक्टर से हम कितनी इकोनॉमिकल खेती कर पाएंगे। इकोनॉमिकल खेती यानी कम लागत वाली खेती करने में भी इस ट्रैक्टर का बड़ा योगदान देखने को मिलता है। इसे उपयोग करने वाले किसान बताते हैं कि माइलेज के मामले में भी यह ट्रैक्टर काफी अच्छा है। काफी कम लागत में किसान खेती कर पाते हैं।

लिफ्टिंग कैपेसिटी

महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 1480 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता मौजूद है। इससे किसान के माल ढुलाई का काम आसान हो जाता है। जो किसान बागवानी करते हैं, धान की खेती करते हैं उनके लिए ट्रैक्टर में लिफ्टिंग कैपेसिटी का अच्छा होना जरूरी होता है।

पावर क्षमता एवं इंजन क्षमता

  • इस ट्रैक्टर में एक अच्छी पावर क्षमता प्रदान की गई है। 37 एचपी और 32.9 पीटीओ एचपी के पावर के साथ यह ट्रैक्टर किसानों के लिए उपलब्ध होता है। एक अच्छा ट्रैक्टर, कुशलता से खेती के सभी कार्यों को पूरा कर पाए इसके लिए अच्छा पावर का होना जरूरी है। 
  • इसके अलावा इस ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी को देखें तो 3 सिलेंडर और 2235 सीसी क्षमता के साथ यह आता है।

अन्य फीचर्स / खासियत

महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी श्रेणी का ट्रैक्टर है। 2100 इंजन रेटेड आरपीएम है, जो ट्रैक्टर का खेत में प्रदर्शन को बेहतर करता है। इसमें मौजूद अत्याधुनिक पावर स्टीयरिंग और क्लच इसके ड्राइविंग अनुभव को भी बेहतर बनाते हैं। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर मौजूद हैं। 

कीमत और वारंटी 

 महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर 6 साल की लंबी वारंटी के साथ आता है। मीडियम पावर के इस शानदार हैवी यूज ट्रैक्टर के कीमत की बात करें तो ज्यादातर किसानों के लिए ये बजट में होगा। महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए से शुरू है।

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की खास विशेषताएं

महिंद्रा के इस ट्रैक्टर के फीचर्स और खासियत को एक नजर में समझने के लिए कृपया इस चार्ट को देखें।

महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस विशेषता
पावर क्षमता 37 एचपी
पीटीओ पावर क्षमता 32.9 एचपी
गियर बॉक्स  8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स
सिलेंडर की संख्या 3
लिफ्टिंग कैपेसिटी 1480 किलोग्राम
ई-आरपीएम 2100
ब्रेक टाइप ऑयल इम्मर्स ब्रेक
वारंटी 6 साल
कीमत 5.50 लाख से 5.75 लाख रुपए

ट्रैक्टर की आंतरिक विशेषता

महिंद्रा के इस ट्रैक्टर के कई और उपयोगी विशेषाएं हैं, जो एक अच्छे ट्रैक्टर में होने चाहिए। ताकि किसान के ट्रैक्टर का उपयोग आसान हो सके। सिलेंडर, पावर क्षमता, इंजन क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विशेषताओं के लिए इस ट्रैक्टर में अच्छी टॉर्क क्षमता, कूलिंग के एडवांस फीचर्स, अच्छी फ्यूल टैंक कैपेसिटी आदि मौजूद है। टॉर्क क्षमता की बात करें तो यह इस ट्रैक्टर में 136 न्यूटन मीटर है। 50 लीटर की जबरदस्त फ्यूल टैंक क्षमता है, ताकि किसान लंबे समय तक खेतों में इस ट्रैक्टर को उपयोग में ले सकें। कूलिंग की बात करें तो 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप विद प्री क्लीनर का फीचर इस ट्रैक्टर में मौजूद है, जिससे इंजन जल्दी गर्म नहीं होता और ट्रैक्टर को लंबे समय तक काम में लिया जा सकता है। यह ट्रैक्टर एक 1800 किलोग्राम वजन वाला ट्रैक्टर है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back