जॉन डियर 5045 D पावर प्रो : 46 एचपी श्रेणी में बेहतरीन ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 15 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो : 46 एचपी श्रेणी में बेहतरीन ट्रैक्टर

भारतीय किसानों के बीच जॉन डियर के ट्रैक्टर बहुत अधिक लोकप्रिय है। भारतीय बाजार में ट्रैक्टर बिक्री के मामले में कंपनी 5वां स्थान रखती है। किसानों के ज्यादा फायदे के लिए कंपनी हमेशा नई तकनीक से लैस ट्रैक्टर लाती है। जॉन डियर 5045 D पावर प्रो ट्रैक्टर कंपनी का एक शानदार मॉडल है। यह ट्रैक्टर ज्यादा शक्तिशाली इंजन, खींचने की ज्यादा ताकत और शानदार उत्पादकता से किसानों को उम्मीद से ज्यादा फायदा पहुंचाता है। सिंगल पीस बोनट से इस ट्रैक्टर का लुक बहुत ही शानदार है। ट्रैक्टर के फ्रंट में बैटरी अटैच की गई है जिससे ट्रैक्टर आगे से भारी हो जाता है। इस ट्रैक्टर को पडलिंग स्पेशल ट्रैक्टर भी कहा जाता है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताया गया है, तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ। 

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर - जानें खासियत

इंजन

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर 3 सिलेंडर, 2900 सीसी और 46 हॉर्सपावर के जॉन डियर 3029डी इंजन के साथ आता है। इंजन रेटेड आरपीएम 2100 दी गई है। एयर फिल्टर ड्राई टाइप ड्यूल एलीमेंट टाइप का दिया गया है। डीजल फिल्टर बॉश कंपनी का है। कूलिंग के लिए कूलैंट कूल्ड विथ ओवरफ्लो रिजर्वायर दिया गया है। पीटीओ पावर 39 एचपी है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में कॉलरशिफ्ट टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.92 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 13.43 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस ट्रैक्टर में आपको सिंग्ल और ड्यूल क्लच का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में 88 एएच 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है। अलटरनेटर 40 एएमपी का दिया गया है। स्टार्टर मोटर 12 वोल्ट, 2.5 किलोवाट की है।

स्टीयरिंग

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर पॉवर स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिनकी उम्र लंबी होती है और ये ब्रेक ट्रैक्टर को फिसलन से बचाते हैं। 

पीटीओ

इस ट्रैक्टर में स्टैंडर्ड, ड्यूल और रिवर्स पीटीओ का ऑप्शन मिलता है। पीटीओ इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप की है। जो स्टैंडर्ड मोड पर 2100 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। वहीं इकोनॉमी मोड पर 1600 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। 

हाइड्रोलिक्स

ट्रैक्टर में एडीसीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में सलेक्टिव कंट्रोल वाल्व दिया गया है। डीजल टैंक की क्षमता 60 लीटर है।

टायर 

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में आगे के टायर 8x18 और पीछे के टायर 13.6x28 के साइज में आते हैं। साथ ही पीछे के टायर में 14.9-28 का ऑप्शन मिलता है। यह ट्रैक्टर आपको 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में मिलते हैं। 

डाइमेन्शन

इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3370 एमएम है। चौड़ाई 1810 एमएम है। व्हील बेस 1950 एमएम है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 360 एमएम है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है। ट्रैक्टर का कुल वजन 2100 किलोग्राम है।

कीमत 

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की कीमत 7.02-7.40 लाख* रुपए है। यह कीमत एक्स शोरूम है। जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की कीमत आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में आपको क्या फीचर्स मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर 
इंजन एचपी 46 एचपी
सिलेंडर  3 सिलेंडर
पीटीओ एचपी 39 एचपी
गियर संख्या 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स
अधिकतम स्पीड  30.92 किलोमीटर प्रतिघंटा
स्टीयरिंग      पावर स्टीयरिंग
ब्रेक तेल में डूबे हुए ब्रेक
लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम
कीमत 7.02-7.40 Lakh* रुपए


किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको जॉन डियर 5045 D पावर प्रो 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा आप ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल एप डाउनलोड करके सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back