ट्रैक्टर से निकल रहा है ज्यादा धुआं तो हो जाएं सतर्क, हो सकती हैं ये खराबियां

Share Product प्रकाशित - 13 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर से निकल रहा है ज्यादा धुआं तो हो जाएं सतर्क, हो सकती हैं ये खराबियां

 जानें, ट्रैक्टर के अधिक धुआं देने के कारण और उन्हें ठीक करने के उपाय

किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी कृषि मशीन (Agricultural Machine) है। इसकी सहायता से खेती के लगभग सभी काम कम समय और मेहनत में आसानी से किए जा सकते हैं। सभी किसान चाहते हैं कि उनका ट्रैक्टर लंबे समय तक सही रहे ताकि वे अपने खेती-किसानी के काम को बेहतर तरीके से कर सके। इसके लिए किसानों को चाहिए कि वे अपने ट्रैक्टर की समय-समय पर सर्विस कराएं ताकि वे लंबे समय तक काम कर सके। लेकिन कभी-कभी किसान काम की अधिकता के कारण ट्रैक्टर की सर्विसिंग पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पहले जो खराबी छोटी होती है, वह बाद में बड़ी हो जाती है जिसे ठीक कराने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ जाता है। ऐसी ही एक खराबी ट्रैक्टर का ज्यादा धुआं देना है।

ट्रैक्टर का ज्यादा धुआं छोड़ना, बन सकता है बड़ी खराबी

कभी-कभी आपका ट्रैक्टर ज्यादा धुआं देना शुरू कर देता है, लेकिन इस बात की ओर अधिकतर किसान ध्यान नहीं देते हैं, वे उसे चलाते रहते हैं। लेकिन समय पर ध्यान नहीं देने से ये परेशानी बढ़ती चली जाती है और ट्रैक्टर का अधिक धुआं देना लगातार जारी रहता है जिसका प्रभाव ट्रैक्टर की पावर और आपके काम दोनों पर पड़ता है। यदि आप किसान है और आपका ट्रैक्टर अधिक धुआं छोड़ता है तो आपको इस ओर ध्यान देना चाहिए। ट्रैक्टर के अधिक धुआं देने के कई कारण हो सकते हैं। यदि आप इन कारणों को जान लेते हैं और कुछ सावधानी रखते हैं तो आपका ट्रैक्टर ज्यादा धुआं देना बंद कर देगा और लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगा। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर के ज्यादा धुआं देने के कारण और उसके समाधान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

ट्रैक्टर के ज्यादा धुआं देने के क्या हो सकते हैं कारण

ट्रैक्टर के ज्यादा धुआं देने के कई कारण हो सकते हैं, इनमें से प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं-

  • एयर फिल्टर का जाम होना :  यदि आपका ट्रैक्टर काला धुआं छोड़ रहा है तो इसका कारण एयर फिल्टर का जाम होना हो सकता है। जब ट्रैक्टर का एयर फिल्टर जाम हो जाता है तो इंजन को कम ऑक्सीजन मिल पाती है जिससे अधिक फ्यूल जलता है जिससे ट्रैक्टर काला धुआं छोड़ना शुरू कर देता है। 
  • खराब क्वालिटी का डीजल : यदि ट्रैक्टर में गलत ग्रेड या कचरे वाला डीजल इस्तेमाल किया गया है तो भी ट्रैक्टर काला धुआं छोड़ना शुरू कर देता है।
  • खराब इंजेक्टर : यदि आपके ट्रैक्टर का इंजेक्टर खराब है तो डीजल सही मात्रा में स्प्रे नहीं होगा जिससे ट्रैक्टर अधिक धुआं देना शुरू कर देगा।
  • एयर इनलेट बंद होना : यदि डीजल से बहुत अधिक स्लेटी या काला धुआं निकल रहा है तो इसका कारण एयर इनलेट बंद होना भी हो सकता है।

Solis 6024 S

ट्रैक्टर से ज्यादा धुआं निकलना कैसे करें बंद

यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप ट्रैक्टर से अधिक धुआं निकलना बंद कर सकते हैं। ट्रैक्टर से अधिक धुआं निकलना बंद करने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जो इस प्रकार से हैं।

  • ट्रैक्टर में हमेशा सही ग्रेड के डीजल का इस्तेमाल करें।
  • यदि ट्रैक्टर का इंजेक्टर खराब है तो उसे बदलवाएं।
  • ट्रैक्टर का एयर फिल्टर जाम हो गया है तो उसे ठीक कराएं या बदलवाएं।
  • समय-समय पर ट्रैक्टर की सर्विसिंग कराएं।
  • ट्रैक्टर को इस्तेमाल करने के बाद उसे साफ करके रखें।
  • ट्रैक्टर के कलपुर्जों में समय-समय पर ग्रीस या ऑयल देते रहे।

ट्रैक्टर सही, मिलेगा यहीं : अच्छी कंडीशन में मिलेंगे पुराने ट्रैक्टर

यदि आप किसान है और सही ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर की खरीद किफायती कीमत पर बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन हमसे जुड़कर ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप महिंद्रा, स्वराज, सोनालीका, जॉन डियर, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, फॉर्मट्रैक, पॉवर ट्रैक आदि प्रतिष्ठित ब्रांड के पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। खास बात यह है कि हमारे यहां पुराने या यूज्ड ट्रैक्टर को पहले चेक किया जाता है उसके बाद ही उन्हें बेचा जाता है। इस तरह आपको गुड कंडीशन में कम कीमत पर पुराना ट्रैक्टर उपलब्ध हो जाता है। 

ट्रैक्टर पर मिलती है ईएमआई व लोन की सुविधा

इसी के साथ ट्रैक्टर जंक्शन आपको ट्रैक्टर की खरीद पर ईएमआई (EMI) और लोन (Loan) की सुविधा भी देता है। ऐसे में आपके लिए ट्रैक्टर खरीदना और भी आसान हो जाता है। यहाँ आप पुराने ट्रैक्टर भी खरीद के साथ ही पुराने ट्रैक्टर पर लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back