IOTECH | Tractorjunction

ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, एस्कॉर्ट्स ने बेचे 12 हजार 337 ट्रैक्टर

Share Product Published - 01 Apr 2021 by Tractor Junction

ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, एस्कॉर्ट्स ने बेचे 12 हजार 337 ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी : मार्च माह में सबसे ज्यादा बिक्री का बनाया रिकॉर्ड, 126 प्रतिशत ज्यादा यूनिट बेची

देश के एग्रीकल्चर सेक्टर में कोरोना महामारी का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। मार्च माह में ट्रैक्टरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। देश की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने मार्च 2021 की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने मार्च 2021 में 12 हजार 337 ट्रैक्टर बेचे, जो मार्च माह की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। कंपनी ने मार्च 2020 में बेचे गए 5,444 ट्रैक्टरों के मुकाबले 126.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने फरवरी 2021 में 11 हजार 230 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार कंपनी ने फरवरी माह के मुकाबले मार्च में 9.86 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। 


घरेलू और निर्यात बाजार दोनों जगह मिली बढ़त

एस्कॉर्ट्स  एग्री मशीनरी ने घरेलू व निर्यात बाजार में भी जोरदार बढ़त हासिल की है। कंपनी ने मार्च 2021 में घरेलू बाजार में 11 हजार 730 ट्रैक्टर बेचे हैं। जबकि मार्च 2020 में मात्र 5 हजार 228 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार घरेलू बाजार में 124.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने मार्च 2021 में निर्यात बाजार में 607 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि मार्च 2020 में 216 ट्रैक्टर बेचे गए थे। इस प्रकार निर्यात बाजार में भी 181 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एस्कॉर्ट्स के अनुसार उच्च रबी उत्पादन, फसलों की अनुकूल कीमतों और सकारात्मक मानसून की संभावना के चलते 2021 में ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी का मानना है कि बढ़ती महंगाई एक चिंता का कारण हो सकता है। 

 

Particulars March Q4 (January - March) FY (April - March)
FY21 FY20* % Change FY21 FY20 % Change FY21 FY20 % Change
Domestic 11,730 5,228 124.4% 30,930 19,122 61.8% 1,01,848 82,252 23.8%
Export 607 216 181.0% 1,658 986 68.2% 4,893 3,766 29.9%
Total 12,337 5,444 126.6% 32,588 20,108 62.1% 1,06,741 86,018 24.1%

 

एक लाख यूनिट के लैंडमार्क को किया पार

इस बीच, एस्कॉर्ट्स ने घोषणा की है कि फिस्कल ईयर 2020-21 में पहली बार कंपनी ने भारत में ट्रैक्टर बिक्री और ट्रैक्टर उत्पादन के मामले में एक लाख यूनिट लैंडमार्क को पार किया है। उल्लेखनीय है कि एस्कॉर्ट्स एक इंजीनियरिंग समूह है जिसकी उपस्थिति कृषि-मशीनरी, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग उपकरण और रेलवे उपकरण जैसे क्षेत्रों में है। 

 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

 

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC

Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back