गेहूं कटाई की रीपर मशीन को चलाने के लिए कितने एचपी का ट्रैक्टर रहता है बेस्ट?

Share Product प्रकाशित - 23 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं कटाई की रीपर मशीन को चलाने के लिए कितने एचपी का ट्रैक्टर रहता है बेस्ट?

रीपर मशीन के लिए इस एचपी रेंज के ट्रैक्टर का करें इस्तेमाल, जानें, पूरी जानकारी

कई राज्यों में गेहूं की कटाई का काम शुरू हो गया है और शेष राज्यों में भी किसान गेहूं की कटाई काम जल्द ही शुरू कर देंगे। ऐसे में किसानों को गेहूं की कटाई के लिए एक ऐसी मशीन की जरूरत होगी जो फटाफट गेहूं की कटाई का काम, कम खर्च में पूरा कर दें। ऐसे में किसानों के लिए रीपर मशीन काफी अच्छा ऑप्शन है। इससे बहुत कम समय में गेहूं की कटाई का काम पूरा किया जा सकता है। खास बात यह है कि रीपर मशीन की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है। अधिकांश किसान ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन (Tractor Mounted Reaper Machine) का इस्तेमाल करते हैं। इससे गेहूं की कटाई का काम आसानी से कम समय और श्रम में पूरा किया जा सकता है। ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन को चलाने के लिए कितने एचपी का ट्रैक्टर काम में लेना चाहिए ताकि गेहूं की कटाई के काम में कम फ्यूल खर्च हो और कम समय में पूरा किया जा सके, आइए जानें।

रीपर मशीन के लिए कितने एचपी का ट्रैक्टर रहता है बेस्ट 

रीपर मशीन (Reaper machine) को चलाने के लिए 35 से 40 एचपी का ट्रैक्टर (35 to 40 HP Tractor) बेस्ट रहता है। यह ट्रैक्टर छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों की खेती के लिए अच्छे माने गए हैं। ऐसा इसलिए कि यह ट्रैक्टर छोटे और मध्यम आकार की खेती के सभी काम आसानी से पूरे कर सकते हैं। साथ ही फसल कटाई के रीपर कृषि यंत्र को भी अच्छी तरह से संभाल सकते हैं। खास बात यह है कि इन ट्रैक्टरों का रीपर मशीन के साथ इस्तेमाल करने पर फ्यूल खर्च भी कम आता है। क्योंकि इस रेंज के ट्रैक्टर डीजल की खपत कम करते हैं, क्योंकि इन्हें स्टार्ट करने में कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है। कई किसान 50 एचपी या इससे अधिक रेंज का ट्रैक्टर लेते हैं जिन्हें स्टार्ट करने में अधिक ऊर्जा खर्च होती है जिससे फ्यूल भी अधिक खर्च होता है।

रीपर मशीन के लिए 35 से 40 एचपी रेंज में बेस्ट ट्रैक्टर कौनसे हैं

भारत में 35 से 40 एचपी में स्वराज, महिंद्रा, सोनालीका, आयशर, मैसी फर्ग्यूसन, न्यू हॉलैंड, फार्मट्रैक आदि कंपनियों के ट्रैक्टर आते हैं। यह ट्रैक्टर कीमत में किफायती होने के साथ ही रीपर मशीन के साथ काफी अच्छे से काम करते हैं इससे कटाई का काम आसान हो जाता है और कटाई का खर्च भी कम आता है। 

Popular Implements

महिंद्रा वर्टीकल कन्वेयर

शक्ति

30-60 HP

श्रेणियां

पोस्ट हार्वेस्ट

₹ 60000 INR डीलर से संपर्क करें
श्राचि एसपीआर 1200 पैडी

शक्ति

3 HP

श्रेणियां

पोस्ट हार्वेस्ट

₹ 1.35 - 1.75 लाख* डीलर से संपर्क करें
वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप

शक्ति

5 HP

श्रेणियां

हार्वेस्ट

₹ 1.45 लाख* डीलर से संपर्क करें

35 से 40 एचपी में रेंज में बेस्ट ट्रैक्टर मॉडल्स और उनकी कीमत

भारत में 35 से 40 एचपी रेंज में जो ट्रैक्टर मॉडल्स अधिक बिकते हैं, उनके नाम और कीमत की जानकारी हम यहां दे रहे हैं ताकि किसान अपनी आवश्यकतानुसार अपने लिए ट्रैक्टर का चुनाव आसानी से कर सकें।

ट्रैक्टर का नाम  एचपी पावर कीमत
महिंद्रा 275 डीआई टी यू एक्सपी प्लस 39 एचपी ₹ 6.20 - 6.42 लाख*
स्वराज 735 एफई 40 एचपी ₹ 6.20 - 6.57 लाख*
सोनालीका डीआई 35 39 एचपी ₹ 5.64 - 5.98 लाख*
आयशर 380 40 एचपी  ₹ 6.26 - 7.00 लाख*
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई 36 एचपी  ₹ 6.0 - 6.28 लाख*
महिंद्रा 275 डीआई टी यू 39 एचपी ₹ 6.15 - 6.36 लाख*
न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स 39 एचपी  ₹ 6.15 लाख* से शुरू
जॉन डियर 5105 40 एचपी   ₹ 6.94 - 7.52 लाख*
मैसी फर्ग्यूसन 1035 DI महा शक्ति 39 एचपी ₹ 6.23 - 6.55 लाख*
न्यू हॉलैंड 3037 एनएक्स 39 एचपी ₹ 6.40 लाख* से शुरू
महिंद्रा ओजा 3140 4WD  40 एचपी ₹ 7.69 - 8.10 लाख*
आयशर 333 36 एचपी ₹ 5.55 - 6.06 लाख*
महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी 39 एचपी ₹ 5.55 - 6.06 लाख*
फार्मट्रैक 39 प्रोमैक्स 39 एचपी ₹ 6.50 - 9.20 लाख*
महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस 37 एचपी   ₹ 6.04 - 6.31 लाख*

कितनी होती है रीपर मशीन की कीमत

रीपर मशीन कई तरह की आती हैं। इसमें रीपर कम बाइंडर मशीन भी है जो फसलों को काटने के साथ ही उनके बंडल भी बनाती है। यदि बात करें रीपर मशीन की कीमत की तो बाजार में 1,50,000 रुपए से लेकर 4,50,000 रुपए तक की रीपर मशीनें आती हैं। हालांकि कई राज्य सरकारें रीपर मशीन की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ भी  प्रदान करती है। इसके लिए समय–समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जिसमें आवेदन करके किसान भाई सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। 

बजट के अभाव में गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर किया जा सकता है विचार

कई किसान ऐसे हैं जिनके पास नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है तो वे गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने पर विचार कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर कम कीमत में मिल जाते हैं और इनकी डिलीवरी भी हाथों–हाथ हो जाती है। इतना ही नहीं सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर आसानी से लोन भी मिल जाता है। इसके अलावा ट्रैक्टर ईएमआई की सुविधा भी मिल जाती है। ऐसे में खासकर छोटे किसानों के लिए ट्रैक्टर लेना आसान हो जाता है। 

गुड कंडीशन में कहां से मिलेगा सेकेंड हैंड ट्रैक्टर

यदि आप गुड कंडीशन में किसी सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की खरीदना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन आपके लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर 35 से 40 एचपी के उपरोक्त ट्रैक्टरों सहित अपनी पसंद के किसी अन्य प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, ऑयशर, जॉन डियर, सॉलिस, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। 

खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) और ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर मॉडल्स की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top