प्रकाशित - 26 Mar 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Electric Tractor: डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) की ओर लोगों का रूझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई कंपनियां ई–ट्रैक्टर के निर्माण पर जोर दे रही हैं। बाजार में कई कंपनियों के ई–ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। इसी बीच छोटे व सीमांत किसानों के लिए सीएसआईआर (CSIR) संस्थान ने देश का पहला ई–ट्रैक्टर तैयार किया है जो काफी किफायती बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर को 4 घंटे चलाने पर मात्र 140 रुपए का खर्च आएगा। यदि ऐसा है तो यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
सीएसआईआर–हिमालय जैव संपदा प्रौद्याेगिकी संस्थान, पालनपुर में सीएसआईआर सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, दुर्गापुर की ओर से विकसित किए गए ई–ट्रैक्टर (E-Tractor) सीएसआईआर प्राइमा व ई–टिलर (E-Tiller) को पहली बार किसानों के सामने पेश किया गया है। यह ट्रैक्टर किसानों को कई तरह से लाभ पहुंचाएगा। खास बात यह है कि इस ट्रैक्टर का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकती हैं। महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने में परेशानी नहीं आए इसके लिए ट्रैक्टर के गियर और स्टेयरिंग में ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे इसे चलाना आसान हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) 1 बार चार्ज होने के बाद साढ़े चार घंटे तक खेत में जुताई का काम कर सकता है। इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर की सहायता से आप सड़क पर डेढ़ टन वजन को छह घंटे तक खींच सकते हैं। इसमें भी डीजल के मुकाबले खर्च कम आता है। बताया जा रहा है कि यदि कोई ट्रैक्टर छह घंटे तक डेढ़ टन वजन को खींचता है तो इसमें अढ़ाई लीटर प्रति घंटा डीजल लगता है, जबकि इस ट्रैक्टर को चार घंटे चलाने पर सिर्फ 140 रुपए का खर्चा आता है तो छह घंटे चलाने पर 210 रुपए का खर्च आएगा। इस तरह आप ई–ट्रैक्टर के इस्तेमाल से चार साल में डीजल पर होने वाले खर्च में 67 फीसदी की कटौती कर सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ड्राइव होने से इसके रखरखाव का खर्च भी बहुत कम होने की बात कही जा रही है।
यदि भारतीय बाजार की बात करें तो यहां कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) आ चुके हैं जो आपके डीजल का खर्च कम करने में सक्षम हैं। इन कंपनियों में सोनालिका, सेलस्टियल, एचएवी सहित अन्य इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मॉडल के टॉप ब्रांड्स आते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक है जो छोटे किसानों के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा अन्य लोकप्रिय मॉडल में एचएवी 55 s1+, एचएवी 50 s1+ और सेलेस्टियल 55 एचपी भी किसानों के लिए बेहतर ऑप्शन हैं।
सोनालीका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Sonalika Tiger Electric Tractor) 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट में आता है। यह अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है और 15 एचपी रेंज में उपलब्ध है जो छोटे किसानों के लिए काफी अच्छा है। यह ट्रैक्टर आईपी 67 कंप्लेंट 25.5 किलोवाट प्राकृतिक रूप से कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी द्वारा संचालित है। इसमें हाई क्वालिटी वाली बैटरी को होम चार्जिंग पॉइंट पर नियमित रूप से 10 घंटे में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी एक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन प्रदान करती है जिससे यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर केवल 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह ट्रैक्टर डीजल व पेट्रोल इंजन की अपेक्षा पर्यावरण के अनुकूल है और किफायती भी है। पेट्रोल व डीजल की तुलना में इसे चलाने की लागत करीब 75 प्रतिशत कम हो जाती है। यह ट्रैक्टर ऊर्जा-कुशल, जर्मन डिज़ाइन इट्रैक मोटर 24.93 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 8 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ हाई पावर डेंसिटी और अधिकतम टार्क प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर के रखरखाव की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि इसमें स्थापित पाइंट्स की संख्या कम है। यह ट्रैक्टर किसानों को बेहतर आराम देता है, क्योंकि इंजन से कोई गर्मी स्थानांतरित नहीं होती है। इससे यह ट्रैक्टर खेती के लिए अनुकूल और इस्तेमाल करने में भी आसान है।
यदि बात करें सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 2WD, 15 एचपी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की तो इस ई-ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत करीब 6.14 लाख से 6.53 लाख रुपए तक है। इस ट्रैक्टर की ऑनरोड प्राइज अलग–अलग राज्यों व शहर के हिसाब से लगने वाले रोड टैक्स और आरटीओ फीस के कारण अलग–अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी ग्राहक को 5 साल की वारंटी देती है। सोनालिका सहित अन्य इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मॉडल्स और उनकी कीमत की जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करें।
यदि आप किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक या डीजल चलित ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक भरोसेमंद संस्थान है। आप यहां से ट्रैक्टर की खरीद आसानी से कर सकते हैं। यदि आप गुड कंडीशन में किसी सेकेंड हैंड ट्रैक्टर को खरीदना चाहते हैं तो भी ट्रैक्टर जंक्शन आपके लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर अपनी पसंद के किसी भी प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, ऑयशर, जॉन डियर, सॉलिस, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) और ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन पर सेकेंड हैंड ट्रैक्टर मॉडल्स की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।