ट्रैक्टर की कीमत : महिंद्रा ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान
नए साल 2021 में दोपहिया व चौपाहिया वाहनों की कीमत बढऩे वाली है। कई प्रमुख कंपनियां इस ऐलान कर चुकी है। अब देश की नंबर वन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने जनवरी 2021 से सभी ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। ट्रैक्टरों की कीमत में बढ़ोत्तरी के पीछे विनिर्माण लागत और ट्रैक्टर निर्माण में उपयोग होने वाली धातुओं की कीमत में वृद्धि को कारण बताया गया है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
खेती - किसानी पर पड़ेगा असर
ऑटो सेक्टर में आने वाले कीमतों का असर खेती-किसानी पर पड़ेगा। नए साल में खेती-किसानी का मजबूत साथी ट्रैक्टर के दाम भी बढऩे जा रहे हैं। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसकी ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर एक जनवरी 2021 से ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कई तरह की विनिर्माण लागत और सामानों की कीमत में वृद्धि के चलते ऐसा करना जरूरी हो गया है। एमएंडएम ने कहा है कि विभिन्न मॉडल्स की कीमतों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।
यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत भी एक जनवरी से बढ़ेगी
पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत भी एक जनवरी से बढ़ाने की घोषणा की थी। ये बढ़े हुए दाम 1 जनवरी से लागू होंगे। ये बढ़े हुए दाम कंपनी के सभी मॉडल्स में लागू होंगे। महिंद्रा के अलावा कई अन्य वाहन कंपनियां पहले ही अगले महीने से विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।
फोर्ड, रेनो, मारुति सुजुकी ने भी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा
इस महीने की शुरुआत में फोर्ड इंडिया ने कहा था कि इनपुट लागत की भरपाई के लिए 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। पिछले सप्ताह रेनो इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से सभी मॉडल के दाम में 28 हजार रुपए तक की वृद्धि करेगी। इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऐलान किया था कि वो 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी।
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर उत्सर्जन मानक की समय सीमा बढऩे से मिलेगी राहत
बीएमडब्ल्यू के वाहन भी दो प्रतिशत ज्यादा महंगे मिलेंगे
बीएमडब्ल्यू के वाहन भी जनवरी से दो प्रतिशत तक महंगे मिलेंगे। जर्मनी की प्रमुख लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने जनवरी से भारत में अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में दो प्रतिशत तक वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने बयान में कहा कि वह चार जनवरी, 2021 से अपने सभी बीएमडब्ल्यू और मिनी के मॉडलों की कीमतों में संशोधन करने जा रही है। यह कीमत वृद्धि दो प्रतिशत तक होगी। बीएमडब्ल्यू इंडिया के अध्यक्ष विक्रम के अनुसार चार जनवरी, 2021 से कंपनी अपने बीएमडब्ल्यू और मिनी के पोर्टफोलियो की कीमतों में दो प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है।
टाटा मोटर्स भी बढ़ाएगी दाम
देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने एक जनवरी से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक कच्चे माल और दूसरे मदों में लागत बढऩे, फोरेक्स का प्रभाव और बीएस-6 नियमों पर ट्रांजिशन के चलते वह यह कदम उठाया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह एम एंड एचसीवी, आई एंड एलसीबी और बसों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।
हीरो के दोपहिया वाहनों की कीमत में 1500 रुपए तक की वृद्धि
दोपहिया वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी एक जनवरी, 2021 से दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कीमती धातुओं सहित कमोडिटी की लागत में लगातार बढ़ोतरी का हवाला देते हुए आगामी मूल्य वृद्धि को आवश्यक बताया है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।