एस्कॉर्ट्स ने नवंबर 2021 में बेचे 7 हजार 116 ट्रैक्टर

Share Product Published - 02 Dec 2021 by Tractor Junction

एस्कॉर्ट्स ने नवंबर 2021 में बेचे 7 हजार 116 ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021 जारी, निर्यात बाजार में ज्यादा यूनिट बेची

देश की दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने नवंबर 2021 में 7 हजार 116 ट्रैक्टर बेचे हैं। हालांकि एस्कॉर्ट्स के लिए नवंबर का माह उत्साहजनक नहीं रहा लेकिन कंपनी को भविष्य में बेहतर बिक्री की उम्मीद है। एस्कॉर्ट्स ने नवंबर 2020 में 10 हजार 165 यूनिट बेची थी। इस प्रकार कंपनी की नवंबर 2021 की कुल बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि एस्कॉर्ट्स फार्म मशीनरी तीन ब्रांड फार्मट्रैक, पावरट्रैक और डिजिट्रैक के ट्रैक्टर देश-विदेश में बेचती है। बिक्री आंकड़ों में तीनों ब्रांडों के ट्रैक्टर शामिल है।

एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर : घरेलू बाजार में बेचे 6 हजार 492 ट्रैक्टर, निर्यात में 24.1 प्रतिशत की वृद्धि

एस्कॉर्ट्स ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने घरेलू बाजार में 6 हजार 492 यूनिट बेची है। यह बिक्री अक्टूबर 2021 की तुलना में 32.8 प्रतिशत कम है। जबकि कंपनी ने नवंबर 2020 में घरेलू बाजार में 9,662 यूनिट बेची थी। हालांकि कंपनी के निर्यात में 24.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी नंवबर 2021 में निर्यात बाजार में 624 यूनिट बेची हैं, जबकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 503 यूनिट था। 

घरेलू व निर्यात बाजार में एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2021

Particular November YTD November
FY22 FY21 % Change FY22 FY21 % Change
Domestic 6492 9662 -32.8% 62691 63688 -1.6%
Export 624 503 24.1% 4947 2732 81.1%
Total 7116 10165 -30.0% 67638 66420 1.8%

खरीफ फसल कटाई में देरी से ट्रैक्टर इंडस्ट्री प्रभावित

एस्कॉर्ट्स ने कहा कि इस साल मानसून का सीजन देर तक चला। बारिश के कारण खरीफ फसलों की कटाई में देरी होने से ग्रामीण भारत में नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ। इससे ट्रैक्टरों की रिटेल सेल में कुछ कमी आई है। कंपनी का मानना है कि यह एक अस्थायी कारण है। अब खरीफ फसलों की बिक्री होने से बाजारों में नकदी प्रवाह बढ़ेगा और ट्रैक्टरों की मांग निकलेगी।  कंपनी के अनुसार नवंबर में उद्योग थोक पर सीजन के बाद के चैनल डिस्टॉकिंग से और अधिक प्रभाव पड़ा।

आपको बता दें कि एस्कॉर्ट्स ग्रुप एक भारतीय इंजीनियरिंग कंपनी है जो कृषि-मशीनरी, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग उपकरण और रेलवे उपकरण के क्षेत्रों में काम करती है। 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back