एस्कॉर्ट्स ने बेचे 33 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर

Share Product Published - 01 Dec 2020 by Tractor Junction

एस्कॉर्ट्स ने बेचे 33 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर

नवंबर 2020 में 10 हजार 165 ट्रैक्टरों की बिक्री

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने नवंबर 2020 में पिछले साल के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। एस्कॉर्ट्स ने नवंबर 2020 में 10 हजार 165 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि नवंबर 2019 में 7 हजार 642 ट्रैक्टर बेचे थे। 

एस्कॉर्ट्स ने बताया नवंबर 2020 में घरेलू बाजार में 9 हजार 662 ट्रैक्टर बेचे थे जबकि नवंबर 2019 में 7 हजार 379 ट्रैक्टर बेचे थे। इस प्रकार कंपनी ने घरेलू बाजार में 30.9 फीसदी ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। नवंबर 2020 में कंपनी ने 503 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं जबकि नवंबर 2019 में 263 ट्रैक्टर निर्यात किए गए थे। इस प्रकार निर्यात में 91.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

अगले कुछ महीनों में बनी रहेगी मांग

कंपनी का कहना है कि लगभग पूर्ण क्षमता पर काम करने के बावजूद, मांग में कमी के कारण आपूर्ति सामान्य से कम रही। धनतेरस और दिवाली के त्यौहारों की अवधि में अच्छी गिरावट देखी गई, हालांकि इससे पहले भी बिक्री में तेजी बनी रही। देश में फसलों के भरपूर उत्पादन, फसल की अच्छी कीमतों, पानी की पर्याप्त उपलब्धता और वित्त की आसान उपलब्धता के कारण ट्रैक्टरों की मांग बुनियादी रूप से बनी हुई है। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मांग बनी रहेगी और सप्लाई चेन से संबंधित कुछ मसले आसानी से सुचारू हो जाएंगे। हालांकि कमोडिटी की कीमतों में मुद्रास्फीति एक चिंता का विषय है।

 

 

Particulars Nov'20 Nov'19 % Chnage YTD FY'21 YTD FY'20 % Chnage
Domestic 9,662 7,379 30.9% 63,688 59,324 7.40%
Export 503 263 91.3% 2,732 2,472 10.50%
Total 10,165 7,642 33.0% 66,420 61,796 7.50%

 

डीलर और डिपो स्टॉक कम होना जारी

कंपनी का मानना है कि देश में अच्छी फसल और सिंचाई के लिए जलाश्यों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता आने वाले कुछ महीनों में उद्योग को ऊपर की ओर धकेलना जारी रखेगा। हालांकि आपूर्ति श्रृंखला अभी भी अस्थिर है लेकिन आगे सुधार होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, कमोडिटी की कीमतों में महंगाई से मुकाबला करने के लिए ट्रैक्टर निर्माता ने पिछले महीने मूल्य में वृद्धि भी की है।

 

 

We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- 
https://t.me/TJUNC

Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back