एस्कॉर्ट्स कुबोटा बिक्री रिपोर्ट मई 2023 : घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 9167 ट्रैक्टर बेचे

Share Product प्रकाशित - 01 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

एस्कॉर्ट्स कुबोटा बिक्री रिपोर्ट मई 2023 : घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 9167 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बाजार में 13.5 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 8704 ट्रैक्टर बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड भारत के लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है, जो भारत में किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर का निर्माण करती है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मई 2023 के आंकड़े हाल ही में जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार में 8.9% वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी ने कितने ट्रैक्टरों को घरेलू मार्केट में बेचा, कितने ट्रैक्टर का निर्यात किया, पिछले साल के मुकाबले ट्रैक्टर की बिक्री क्या रही। इन सभी जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में लेकर आए हैं तो बने रहें हमारे साथ।

एस्कॉर्ट कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मई 2023 (घरेलू और निर्यात)

विवरण मई 2023 मई 2022 प्रतिशत बदलाव
घरेलू बिक्री 8704 7667 +13.5%
निर्यात बिक्री 463 754 -38.6%
कुल बिक्री 9167 8421 +8.9%

मई 2023 में कंपनी ने ओवरऑल 8.9% की ग्रोथ दर्ज की

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर ने घरेलू बिक्री में 13.5% की जबरदस्त ग्रोथ हासिल करते हुए मई 2023 में 8704 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। जबकि पिछले साल 7667 ट्रैक्टर बेचे गए थे। निर्यात की बात करें तो कंपनी ने इस मामले में बड़ी गिरावट दर्ज की। कंपनी ने मई 2022 में 754 ट्रैक्टरों का निर्यात किया, जबकि मई 2023 में कंपनी 463 ट्रैक्टरों का ही निर्यात कर पाई। वहीं अगर ओवरऑल ट्रैक्टर बिक्री की बात करें तो कंपनी ने मई 2022 में कुल 8421 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी और मई 2023 में कुल 9167 ट्रैक्टरों की बिक्री की हे। पिछले साल के मई महीने के मुकाबले कंपनी ने 8.9 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मई 2023 : सालाना बदलाव

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर के सालाना कारोबार को समझने के लिए एक नजर में इन आंकड़ों पर गौर करें।

विवरण अप्रैल-मई (दो माह)  
  वित्तीय वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष 2022-23 परिवर्तन (% में)
घरेलू बिक्री 15,956 15,343 +4.0%
निर्यात बिक्री 776 1403 -44.7%
कुल बिक्री 16732 16746 -0.1%

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सालाना सेल्स में 0.1 प्रतिशत की गिरावट

उपरोक्त आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दो महीनों (अप्रैल-मई) में कुल 16,746 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी समान अवधि में कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 16,732 रही। इस तरह वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 0.1% की गिरावट दर्ज की है। हालांकि कम्पनी ने घरेलू मार्केट में 4% की पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की। वहीं निर्यात के मामले कंपनी को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। पिछले वर्ष के मुकाबले कंपनी ने 44.7% कम ट्रैक्टरों का निर्यात किया। पिछले साल कंपनी ने कुल 1403 ट्रैक्टरों का निर्यात किया जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 776 ट्रैक्टरों का ही निर्यात किया। 

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back