Published - 01 Oct 2020
by Tractor Junction
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने सितंबर 2020 की बिक्री में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सितंबर 2020 में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने 11 हजार 851 ट्रैक्टर बेचे हैं। कंपनी की अब तक की सितंबर माह की सबसे अधिक बिक्री रही है। कंपनी ने सितंबर 2019 में बेचे गए 10,855 ट्रैक्टरों के मुकाबले 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सितंबर 2020 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 11,453 ट्रैक्टरों की रही, जो सितंबर 2019 में 10,521 ट्रैक्टरों के मुकाबले 8.9 प्रतिशत ज्यादा दर्ज की गई है। ग्रामीण मांग पिछले साल के मुकाबले इस बार सकारात्मक बनी हुई है। कोविड -19 के कारण देश-दुनिया का ध्यान कृषि उत्पादों की ओर बढ़ा है। कृषि को छोडक़र सभी सेक्टरों में कोविड-19 का नकारात्मक प्रभाव रहा है। इसके अलावा समय पर बारिश, देश में अच्छा मानसून, रबी फसल का उत्पादन, खरीफ की शुरुआती बुवाई और खुदरा वित्त की अच्छी उपलब्धता ने किसानों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया है।
कंपनी का मानना है कि वर्तमान में कंपनी उच्च क्षमता के करीब है और अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन और आपूर्ति को और अधिक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आने वाले त्यौहारी सीजन के लिए आशावादी बने हुए हैं।
सितंबर 2020 में निर्यात ट्रैक्टर की बिक्री में 19.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर 2019 में 334 ट्रैक्टर निर्यात किए गए थे जबकि सितंबर 2020 में 398 ट्रैक्टर निर्यात किए गए हैं।
We also Offer Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.
ट्रैक्टर उद्योग अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें-
https://t.me/TJUNC
नवीनतम ट्रैक्टर उद्योग अपडेट के लिए हमें फॉलो करें-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।