आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई: जानें कौनसा है दमदार ट्रैक्टर?

Share Product प्रकाशित - 24 Jun 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई: जानें कौनसा है दमदार ट्रैक्टर?

भारत में 40 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टर बहुत बड़ी संख्या में बिकते हैं। लघु और सीमांत किसान 40 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टर खरीदना पसंद करते हैं। कम भूमि और ढुलाई के कार्यों के लिए 40 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टर अधिक खरीदे जाते हैं। 40 एचपी श्रेणी में आयशर 380 और स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय है। अगर आप 40 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है। यहां दोनों ट्रैक्टरों के बीच तुलना की गई जिससे आपको पता चलेगा कि कौनसा ट्रैक्टर बेहतर है। इस पोस्ट को पढऩे के बाद आपको ट्रैक्टर खरीदने का निर्णय करना चाहिए।

आयशर 380 और स्वराज 735 एफई के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें

आयशर 380 और स्वराज 735 एफई की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

यहां आपको आयशर 380 और स्वराज 735 एफई के स्पेसिफिकेशन्स की अलग-अलग जानकारी दी गई है। इन दोनों ट्रैक्टरों के इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक-स्टीयरिंग, पीटीओ, हाईड्रोलिक्स, डाइमेंशन, टायर और कीमत के बारे में बताया गया है।

इंजन 

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई : इंजन

आयशर 380 में 3 सिलेंडर, 40 एचपी, 2500 सीसी क्षमता का इंजन दिया गया है। इसमें इंजन रेटेड आरपीएम 2150 दी गई है। एयर फिल्टर ऑयल बॉथ टाइप दिया गया है। कूलिंग का सिस्टम वाटर कूल्ड दिया गया है। पीटीओ पावर 34 एचपी है।

स्वराज 735 एफई में 3 सिलेंडर, 40 एचपी, 2734 सीसी क्षमता का इंजन आता है। इंजन रेटेड आरपीएम 1800 है। कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड सिस्टम है। एयर फिल्टर 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप दिया गया है। पीटीओ एचपी 32.6 एचपी है।

ट्रांसमिशन 

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई: ट्रांसमिशन

आयशर 380 में सेंटर शिफ्ट के साथ कांस्टेंट मेष और स्लाइडिंग मेष के कॉम्बिनेशन वाला ट्रांसमिशन आता है। साथ ही साइड शिफ्ट का ऑप्शन मिलता है। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। क्लच के लिए सिंगल और ड्यूल दोनों के ऑप्शन मिलते हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.8 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बैटरी 12 वॉल्ट 75 एएच की है।

स्वराज 735 एफई में सेटर शिफ्ट गियर बॉक्स होता है। इसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी सिंगल ड्राई टाइप की ड्यूल क्लच दी गई है।  इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 27.80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बैटरी 12 वॉल्ट 88 एएच की दी गई है।

ब्रेक-स्टीयरिंग

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई: ब्रेक-स्टीयरिंग

आयशर 380 में ड्राई डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही तेल में डूबे हुए ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। किसान अपनी पंसद के अनुसार ब्रेक का ऑप्शन चुन सकते हैं। तेल में डूबे हुए ब्रेक की उम्र लंबी होती है। यह ट्रैक्टर मैकेनिकल स्टीयरिंग के साथ आता है। पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है। 

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक और ड्राई डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग दी गई है। साथ ही पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है। 

पीटीओ

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई:पीटीओ

आयशर 380 ट्रैक्टर में 6 स्प्लाइन वाली लाइव पीटीओ दी गई है जो 540 आरपीएम की गति से काम करती है। साथ ही इस ट्रैक्टर में मल्टी स्पीड और रिवर्स पीटीओ का ऑप्शन भी मिलता है। ड्राइविंग सीट के बाईं तरफ पीटीओ लीवर दिया गया है।

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर में 6 स्प्लाइन मल्टी स्पीड पीटीओ दी गई है जो 540 और 1000 आरपीएम की गति से काम करती है। ड्राइवर सीट के पास पीटीओ लीवर दिया गया है। ट्रॉली में पावर कनेक्शन करने के लिए पॉवर शॉकेट पीछे दी गई है।

हाईड्रोलिक्स

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई: हाईड्रोलिक्स

आयशर 380 ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाईड्रोलिक्स दी गई है। अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1200-1300 किलोग्राम है। लिफ्ट में टेन की बजाए जेट वाला सिस्टम दिया गया है जिससे उपकरणों को अटैच करना आसान होता है। सीट के पास पॉजिशन और ड्राफ्ट कंट्रोल लीवर दिए गए हैं। लिंकेज के लिए थ्री पाइंट दिए गए हैं। अपनी जमीन के हिसाब से उपकरण सेट किए जा सकते हैं। ट्रैक्टर के साथ कंपनी फिटेड हिच आता है। 

स्वराज 735 एफई में थ्री पाइंट सेंसिंग के साथ लाइव हाइड्रोलिक्स दी गई है जो पॉजिशन कंट्रोल, ऑटोमैटिक ड्राफ्ट कंट्रोल और मिक्स कंट्रोल के साथ आती है। ड्राइवर सीट के साथ पॉजिशन कंट्रोल और ड्राफ्ट कंट्रोल लीवर दिया गया है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलो है। 

डाइमेंशन्स

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई:डाइमेंशन्स

आयशर 380 का वजन 2045 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3660 एमएम और चौड़ाई 1740 एमएम है। व्हील बेस 2075 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 390 एमएम है। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3250 एमएम है।

स्वराज 735 एफई का कुल वजन 1895 किलो है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3470 एमएम और चौड़ाई 1695 एमएम है। व्हीलबेस 1950 एमएम है। ग्राउंड क्लीयरेंस 395 एमएम है। 

टायर

आयशर 380 vs स्वराज 735 एफई:टायर

आयशर 380 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर 6x16 और रियर टायर 12.4x28/13.6x28 साइज में दिए गए हैं। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल या 2 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है। डीजल टैंक की क्षमता 45 लीटर है।

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर 6&16 और रियर टायर 12.4x28/13.6x28 साइज में दिए गए हैं। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल या 2 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है।

कीमत

  • आयशर 380 की कीमत 6.10 लाख रुपए से 6.40 लाख रुपए तक है। 
  • स्वराज 735 एफई की कीमत 5.85 लाख रुपए से 6.20 लाख रुपए तक है। 

दोनों ट्रैक्टरों की यह कीमत एक्स शोरूम है। ट्रैक्टर की यह कीमत आपके राज्य व शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि राज्य सरकार भी ट्रैक्टर की बिक्री पर कई तरह के टैक्स लगाती है।

आयशर 380 और स्वराज 735 एफई के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स आयशर 380  स्वराज 735
सिलेंडर 3 3
एचपी 40 40
सीसी 2500 2734
इंजन रेटेड आरपीएम  2150 1800
पीटीओ एचपी 34 32.6
क्लच सिंगल ड्यूल
स्पीड 30.8 किमी प्रतिघंटा 27.80 किमी प्रतिघंटा
लिफ्टिंग क्षमता 1300 किलो 1000 किलो

किसान भाईयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 40 एचपी श्रेणी में लोकप्रिय ट्रैक्टर आयशर 380 और स्वराज 735 एफई के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप इन दोनों ट्रैक्टरों के अलावा किसी अन्य कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं साथ ही ट्रैक्टर जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरआयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back